हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस मेनिफेस्टो पर बोले हुड्डा, संकल्प पत्र के एक-एक शब्द को करेंगे पूरा - कैथल में हुड्डा की जनसभा

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कैथल में चुनावी हुंकार भरी.

हरियाणाकांग्रेस मेनिफेस्टो पर बोले हुड्डा

By

Published : Oct 11, 2019, 11:42 PM IST

कैथल:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जहां कैथल में बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर में हुंकार भरी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनावी प्रचार किया. कैथल में जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर कई वार किए.

मनोहर सरकार पर साधा निशाना
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रदेश को कांग्रेस ने प्रति व्यक्ति आय, निवेश और विकास की लिस्ट में नंबर 1 पर छोड़ा था वो आज अपराध और बेरोजगारी में नंबर 1 पर पहुंच गया है. आज हरियाणा में बेरोजगारी की दर 28 % पर पहुंच गई है. जो देश में सबसे ज्यादा है.

संकल्प पत्र के एक-एक शब्द को करेंगे पूरा-हुड्डा

ये भी पढ़िए:सुरजेवाला पर कृष्णपाल गुर्जर का फिल्मी वार, बोले- तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे?

हर संकल्प को करेंगे पूरा-हुड्डा

वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पार्टी ने ऐसा संकल्प पत्र बनाया है, जो किसान, युवा, कर्मचारी और महिला समेत हर वर्ग के लिए है. कांग्रेस का ये घोषणा पत्र हरियाणा को स्वस्थ, सुरक्षित और शिक्षित बनाने का काम करेगा. हुड्डा ने वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो संकल्प पत्र के एक-एक शब्द को पूरा किया जाएगा.

कैथल में हुड्डा का चुनाव प्रचार
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैथल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने आए थे. इस दौरान हुड्डा ने कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details