कैथल: भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के सदस्यों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय कैथल में मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम एक ज्ञापन सौंपा. मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष सीटू नरेश कुमार ने बताया कि इससे पहले भी वो कई बार प्रदर्शन कर अपनी मांगों के बारे में उच्च अधिकारियों को बता चुके हैं लेकिन हमें सिर्फ दिलासा ही दिया जा रहा है और अधिकारी हमारी मांगे मानने की बजाए आनाकानी करते हुए नजर आ रहे हैं.
नरेश कुमार ने कहा कि भवन निर्माण मजदूरों ने पिछली साल दिसंबर में लाभ के फॉर्म जमा करवाए थे लेकिन एक साल पूरा होने बाद भी मजदूरों को लाभ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि नियम अनुसार 3 महीनों के अंदर मजदूरों को पैसे देने होते हैं.