कैथल:भारतीय किसान संघ लगातार गन्ने के रेट में बढ़ोतरी को लेकर आंदोलन कर रहा है, लेकिन हरियाणा की वर्तमान सरकार किसानों की घोर अनदेखी कर रही है और अपने तानाशाही रवैये से किसानों का दमन करने का काम कर रही है. ये बात भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता रणदीप आर्य ने कही.
'सरकार पर बात नहीं सुनने का आरोप लगाया'
रणदीप आर्य ने कहा कि पिछले दो महीने से लगातार हरियाणा के गन्ना किसानों ने हर संभव प्रयास किया. सरकार से बातचीत करने का जो हम लोकतांत्रिक तरीके से कर सकते थे, लेकिन सरकार ने किसानों से बात करना तो दूर उनके ऊपर दमनकारी तरीके से किसानों के आंदोलन को दबाने के प्रयास कर रही है और किसानों को आपस मे ही तोड़ने की कोशिश की.
'हिंसा में विश्वास नहीं रखते'
उन्होंने कहा कि हम देश और किसानों के हित मे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने वाले संगठन है. हम किसी भी प्रकार की हिंसा में विश्वास नहीं रखते और सरकार इस गन्ना आंदोलन हिंसा करवाने के प्रयास करके किसानों के ऊपर कार्रवाई करने की साजिस रच रही है.