कैथल:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ने स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नागरिक संशोधन कानून पर जन जागरण अभियान के लिए पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि इस कानून के बाद से विपक्ष द्वारा देशभर में गलत तथ्यों और भ्रम को फैलाया जा रहा है.
इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में एक जन जागरण अभियान चलाने का फैसला किया है. जिसके तहत बड़ी-बड़ी रैलियां आयोजित होंगी. उसके साथ-साथ नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की जाएंगी. नागरिक संशोधन कानून क्या है हम और आप को इसका पता होना चाहिए, ताकि विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को समाप्त किया जा सके.
भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में जन जागरण अभियान चलाएगी, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- CAA के विरोधियों के विरोध में उतरे फरीदाबाद के लोग, कानून को बताया फायदेमंद
वेदपाल एडवोकेट ने भारतवासियों पर ये कानून लागू नहीं होता. ये जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध और जैन है. उन्हीं लोगों पर ये कानून लागू होता है. जो लोग 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ चुके हैं.
आगे कहा कि एनआरसी और एनपीआर पर विपक्ष का विरोध करना गलत है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने 1947 में कहा था कि जो भी हिंदू-सिख पाकिस्तान में रहना चाहते हैं या किसी कारणवश जो प्रताड़ित हैं, भारत देश का ये प्रथम कार्य है कि उन व्यक्तियों की रक्षा व सुरक्षा करना.