कैथल:महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू रविवार को कैथल पहुंचे और किसानों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. कुंडू ने कहा कि किसानों के ऊपर जो लाठीचार्ज किया गया है हम उसकी घोर निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास हमेशा गवाह है कि जो भी किसानों पर लाठीचार्ज करता है चाहे वो कोई भी नेता हो या कोई भी सरकार हो वो आगे कभी भी गद्दी पर नहीं विराजमान हो पाया और यहां से भी भाजपा के लिए उल्टे दिन चल पड़े हैं.
बलराज कुंडू ने कहा कि जो सरकार 3 अध्यादेशों की बात करती है ये अध्यादेश किसान विरोधी हैं, क्योंकि इन अध्यादेशों से किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा और जिन साहूकारों की बात सरकार करती है कि जो इनकी फसल खरीदेगी उसमें प्रावधान होगा कि वो साहूकार एग्रीमेंट के द्वारा जिन किसानों से फसल खरीदेगा उसकी जमीन पर लोन भी ले सकेगा. ऐसा भी हो सकता है कि वो उनकी जमीन पर लोन लेकर यहां से भाग जाए या फिर उनकी फसल को खरीदकर यहां से भाग जाए.