गुहला चीका: हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद को लेकर लगातार माहौल गर्म रहा है. चीका के गुरुद्वारा श्री 6वीं व 9वीं पातशाही में 13 अगस्त को होने वाले गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान पद के लिए चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक मैनेजमेंट कमेटी के कार्यकारणी प्रधान बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने की.
बैठक का मुख्य उद्देश्य 13 अगस्त को होने वाले चुनाव में प्रधान पद के लिए आपसी सुलह सहमति बनाना था. जिसके लिए कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया. ताकि चुनाव को लेकर तैयारियां अमल में लाई जा सके.
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद पर निर्विरोध चुने गए बाबा बलजीत सिंह दादूवाल इसके लिए बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव कमिश्नर को एक पत्र के माध्यम से कुछ जानकारी सदस्यों को देने की अपील की.
1- हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वोट सूची.
2- कमेटी में जिन सदस्यों ने शपथ ग्रहण नहीं की, उनकी सूची.
3- जो सदस्य हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठकों में मौजूद तो रहे लेकिन किसी प्रकार के हस्ताक्षर व सहमति नहीं की, उनकी सूची.
4-शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जिन्होंने हाउस की मीटिंग में सहमति जताने के बाद भी हाजिर नहीं हुए, उनकी सूची.
बता दें कि, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की बैठक के दौरान 19 सदस्यों ने 13 अगस्त को होने वाले चुनाव से पहले ही अपनी सहमति बैठक के कार्यकारिणी प्रधान बाबा बलजीत सिंह दादूवाल के ऊपर जताई है.
इस संबंध में बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि उनके ऊपर हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने प्रधान पद के लिए भरोसा जताया है. जिसके लिए वो उनका धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा हाईकोर्ट में बिल पास करके कमेटी हरियाणा में आई थी. जिसको चैलेंज करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व अकाली दल द्वारा सुप्रीम कोर्ट में केस किया गया.
उन्होंने कहा कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा के गुरुद्वारों का देखरेख लगातार कर रही है. 6 साल से हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद पर रहे जगजीत सिंह झंडा का स्वास्थ्य ठीक ना होने की वजह से कमेटी के सदस्यों ने उनका इस्तीफा मंजूर किया था. उस समय उन्हें हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारिणी प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
उन्होंने कहा कि वो किसी भी तरह के बगैर लड़ाई-झगड़े व आपसी समझौते थे चुनाव को करवाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने हरियाणा सरकार से अपील की है कि वो 13 अगस्त को एक आईपीएस अधिकारी व एक आईएएस अधिकारी को चुनाव के दौरान रखे. ताकि निर्विरोध व आपसी भाईचारे से चुनाव को संपन्न करवाया जा सके. जिसे भी नई कमेटी द्वारा निर्विरोध चुना जाएगा. वो हरियाणा के गुरुद्वारों में अपनी सेवाएं देगा और हरियाणा के तमाम गुरुद्वारों में धर्म प्रचार करेगा.
ये भी पढ़ें:23 अगस्त को होगी PTI भर्ती परीक्षा, इन चीजों का ध्यान रखें परीक्षार्थी