कैथल: जिले की 14 साल की लड़की ने जेबीटी की परीक्षा में 84.38 प्रतिशत अंक पाकर हरियाणा में नया रिकॉर्ड बनाया है. अब तक शायद इतनी कम आयु में किसी ने जेबीटी पास नहीं की है. इससे पहले सृष्टि ने 9 साल की आयु में 10वीं पास कर सुर्खियों में आई थी. इस उपलब्धि पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सृष्टि को सम्मानित किया था.
सृष्टि के पिता ने बताया कि उनकी बेटी एक साल में दो कक्षाओं का सिलेबस एक साथ कवर करती है. जेबीटी के साथ सृष्टि बीए भी कर रही है. सृष्टि पर उसके माता-पिता को गर्व है.
एक साल में 2-2 विषयों का सिलेबस कवर करती है सृष्टि