हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: लॉकडाउन के बाद से मनचाहा किराया वसूल मोटी चांदी कूट रहे ऑटो चालक - मनचाहा किराया ऑटो चालक कैथल

ऑटो चालक की मनमानी से जनता परेशान है. क्योंकि ऑटो चालक लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूल रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक जो ऑटो चालक पहले 10 से 20 रुपये में शहर भर का चक्कर लगा देते थे वो अब 300 रुपये तक ले लेते हैं.

Auto driver exploited people in the absence of public transport
Auto driver exploited people in the absence of public transport

By

Published : Sep 25, 2020, 6:28 PM IST

कैथल: देश में अनलॉक का चौथा चरण जारी है. ज्यादातर चीजों में छूट मिलने के बाद अब सामान्य जीवन तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. इसके बावजूद भी लोग कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं. दरअसल परिवहन सेवाएं अभी तक पूरी तरह से शुरू नहीं हुई हैं. जिसकी वजह से लोगों को ऑटो का सहारा लेना पड़ता है. ऐसे में ऑटो चालक सवारियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे मनचाहा दाम वसूलते हैं. जिनकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है.

मनचाहा किराया वसूल रहे ऑटो चालक

ईटीवी भारत हरियाणा ने की टीम ने ग्राउंड पर जाकर जाना तो पता चला कि ऑटो चालक लोगों मनचाहा किराया वसूलकर मोटी चांदी कूट रहे हैं. मजबूरन लोगों को ज्यादा किराया देना पड़ता है क्योंकि उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं.

लॉकडाउन के बाद से मनचाहा किराया वसूल मोटी चांदी कूट रहे ऑटो चालक

लॉकडाउन के बाद जब से देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई, तो ऑटो चालकों निर्देश दिए गए थे कि वो सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर एक बार में दो ही सवारी बैठाए. कम लोग बैठने से ऑटो चालकों को नुकसान ना हो इसके लिए प्रशासन ने उन्हें किराया ज्यादा लेने की अनुमति जरूर दी. लेकिन अब प्रशासन ने ऐसी शर्तों को हटा दिया है. इसके बाद भी ऑटो चालक मनमानी कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.

लॉकडाउन के बाद बढ़ाया किराया

ऑटो चालक की मनमानी से जनता परेशान है. क्योंकि ऑटो चालक लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूल रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक जो ऑटो चालक पहले 10 से 20 रुपये में शहर भर का चक्कर लगा देते थे वो अब 300 रुपये तक ले लेते हैं. इस बारे में ईवीटी भारत हरियाणा ने ऑटो यूनियन के प्रधान से बात की तो उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साध ली. हां इतना जरूर कहा कि लॉकडाउन के बाद उन्होंने किराए में बढ़ोतरी की है.

ये भी पढ़ें- डेढ़ साल में 200 मीटर भी नहीं बन पाई कुरुक्षेत्र की मुख्य सड़क, मानसून के बाद तोड़ा दम

कैथल के प्रादेशिक परिवहन प्रकरण अधिकारी शीशपाल ने कहा कि अभी तक उनके पास किसी व्यक्ति की शिकायत नहीं मिली है. अगर कोई लिखित में शिकायत आएगी तो उसपर जरूर कार्रवाई करेंगे. लोगों की मजबूरी को ऑटो चालकों ने कमाई का जरिया बना लिया है. ऑटो चालक सवारियों से तय किराए चार गुना ज्यादा तक दाम वसूल रहे हैं और प्रशासन है कि वो लिखित में शिकायत के इंतजार में बैठा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details