हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

5 करोड़ 78 लाख रुपये के फर्जी चेक से फ्रॉड करने का प्रयास, बैंक से दबोचा गया आरोपी - Bank fraud attempted in Kaithal

कैथल के पीएनबी बैंक में नकली चेक से फ्रॉड का प्रयास हुआ है. 5 करोड़ 78 लाख रुपये के दो चेक बैंक में जमा करवाकर सरकारी विभागों के साथ फ्रॉड का प्रयास किया गया लेकिन बैंक को शक हुआ और आरोपी पकड़ा गया.

Attempt to fraud with fake check in kaithal
फर्जी चेक से फ्रॉड करने का प्रयास

By

Published : Feb 29, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:11 PM IST

कैथल: पीएनबी बैंक से 5 करोड़ 78 लाख रुपये के जाली चेक के जरिए रुपये निकालने का प्रयास किया गया. पुलिस ने आरोपी जय भगवान को बैंक से धर दबोचा गया.

सिटी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि हमारे पास पंजाब नेशनल बैंक से शिकायत आई थी कि कोई जय भगवान नाम का व्यक्ति फर्जी चेक लगा कर पैसे निकलवाना चाहता है. जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी को धर दबोचा.

5 करोड़ 78 लाख रुपये के फर्जी चेक से फ्रॉड करने का प्रयास

बैंक कर्मी को हुआ शक

उन्होंने ये भी बताया कि दो दिन पहले भी बैंक में एक ऐसा ही चेक लगाया था. जिस पर बैंक अधिकारियों को डाउट हुआ जांच में चेक नकली पाया गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जब आरोपी दोबारा नकली चेक लेकर फ्रॉड करने के लिए आया तो पुलिस ने उसको मौके पर पकड़ लिया.

इन विभागों ने सेधमारी का किया प्रयास

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी जयभगवान कैथल का ही रहने वाला है और हर्बल की दवाइयों का काम करता है. जय भगवान ने एजुकेशन विभाग बिहार और वाटर एंड सैनिटाइजेशन विभाग गुजरात में सेंधमारी करने की कोशिश की और दोनों विभागों के नकली चेक प्रिंट करके 5 करोड़ 78 लाखों रुपये का चूना लगाने का प्रयास किया गया. जिसमें से एक चेक साढ़े तीन करोड़ रुपये का तो दूसरा चेक दो करोड 78 लाख रुपये का था.

पुलिस जांच में जुटी

जय भगवान ने पूछताछ में बताया कि इसमें 1 आरोपी और शामिल है. जो उसे इस काम के लिए 20% कमीशन देता है. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि हमारी टीम जांच कर रही है कि किस तरह का गिरोह है. इस से पहले भी इस तरह के वारदातों को अंजाम दे चुका है या नहीं.

आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज

वहीं पर जब आरोपी जय भगवान के बारे में छानबीन की गई तो इस पर पहले भी इस तरह के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी है जो नकली चेक छापने का काम करता है वो अभी गिरफ्त से बाहर है. पुलिस जल्द ही उसको भी पकड़ लेगी. फिलहाल अभी पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ कर न्यायिक हिरासत से रिमांड मांगा है. ताकि इससे और भी जानकारी मिल सके.

ये भी पढ़ें- विस्फोटक बल्लेबाज शैफाली के पिता अपनी बेटी के नहीं, इस महिला खिलाड़ी के हैं फैन

Last Updated : Feb 29, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details