कैथल: पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आगे की रणनीति वो 16 फरवरी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से मिलकर बनाएंगे. बता दें कि 16 फरवरी को करनाल में अशोक तंवर ने कार्यक्रम रखा है. जिसमें वो नई पार्टी बनाने का फैसला ले सकते हैं.
अशोक तंवर ने कुलदीप बिश्नोई की तरह माना कि अगर कांग्रेस हरियाणा ने सही टिकटें बांटी होती तो हरियाणा में कुछ और ही स्थिति होती और कांग्रेस की सरकार बनती हमारे उम्मीदवार 55 से 60 सीटों पर जीतना तय थे.
'हरियाणा कांग्रेस में अगर सही टिकटें बंटी होती तो स्थिति कुछ और होती, 1 महीने बाद हो जाएगी कांग्रेस की स्थिति साफ'
अशोक तंवर ने कुलदीप बिश्नोई की तरह माना कि अगर कांग्रेस हरियाणा ने सही टिकटें बांटी होती तो हरियाणा में कुछ और ही स्थिति होती और कांग्रेस की सरकार बनती हमारे उम्मीदवार 55 से 60 सीटों पर जीतना तय थे.
Ashok Tanwar has targeted Bhupinder Singh Hooda
ये भी पढ़ें- प्री बजट सेशन का कोई औचित्य नहीं, सरकार ने 100 दिन में नहीं किया कोई काम- हुड्डा
उन्होंने हुड्डा के ऊपर बोलते हुए कहा कि अब तो पूरी बागडोर उनके हाथ में ही है, लेकिन एक महीने बाद हरियाणा में भी कांग्रेस की स्थिति साफ हो जाएगी. जो होगा वो सब आपके सामने होगा.