कैथल:रामलीला ग्राउंड में युवा हुंकार रैली की गई, जिसमें जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक अरोड़ा के पार्टी से इस्तीफे पर कहा कि वो हमारी पार्टी का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन उनका पार्टी से इस्तीफा देना दुखद बात है. जिन लोगों ने हमें प्रताड़ित किया था, उन्होंने ही अरोड़ा को प्रताड़ित कर पार्टी से बाहर जाने पर मजबूर किया.
दुष्यंत चौटाला का पार्टी में रखने के अशोक अरोड़ा के प्रयास
अशोक अरोड़ा के इनेलो पार्टी छोड़ने पर कहा कि उन्होंने बहुत साल पार्टी की सेवा की है और यह एक दुखद बात है कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है. उन्होंने हमें पार्टी में रखने के बहुत प्रयास किए थे, पर कुछ लोगों की वजह से हमको पार्टी छोड़नी पड़ी.
अशोक अरोड़ा का जेजेपी में स्वागत
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शायद अशोक अरोड़ा भी उन लोगों का शिकार हुए हैं. जिन लोगों ने हमें प्रताड़ित किया, शायद उनकी वजह से ही आज मजबूरन इनको भी पार्टी छोड़नी पड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे जेजेपी में आना चाहते हैं तो हमारी पार्टी में उनका स्वागत है.