कैथल: कैथल पुलिस एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेश पर मादक पदार्थ तस्करी के कारोबार में लिप्त अपराधियों पर पैनी नजर रख रही है. ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक सेल की ओर से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
नशा तस्करों के कब्जे से टीम ने करीब 15. 100 ग्राम स्मैक, 500 ग्राम डोडापोस्त और 4000 रुपये की ड्रगमनी भी बरामद की है. दोनों नशा तस्करों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह की टीम गश्त के दौरान खरकां क्षेत्र में मौजूद थी. एक गुप्त सुचना मिलने के बाद पुलिस की ओर से दिलदार राम उर्फ दारी निवासी खरकां के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध दिलदार राम को काबू कर लिया गया.
ये भी पढ़िए:हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवायजरी, फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले ठगों से रहें सावधान
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला कि उसकी की ओर से ये स्मैक उसके ही गांव निवासी विक्की राम से खरीदी गई थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया एएसआई दलबीर सिंह की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव खरकां में दबिश देकर आरोपी विक्की राम को भी गिरफतार कर लिया गया, जिसके कब्जे से 500 ग्राम डोडापोस्त और 4000 रुपये की ड्रगमनी बरामद कर ली गई.