हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: 53 किलो गांजा और 400 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - haryana news in hindi

Kaithal Crime News: एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशे की तस्करी के आरोप में कैथल की मायापुरी कॉलोनी से 53 किलो 520 ग्राम गांजा और 405 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार (drug smuggler in Kaithal) कर लिया है. आरोपियों से बरामद सामान कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है.

drug smuggler in Kaithal
drug smuggler in Kaithal

By

Published : Dec 27, 2021, 6:27 PM IST

कैथल: जिले में नशे की रोकथाम के लिए एंटी नारोटिक्स सेल लगातार कार्रवाई कर रहा है. कैथल में नशे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर अभियान भी चलाये जाते हैं. ऐसे में नारोटिक्स सेल ने रविवार को मायापुरी कॉलोनी कैथल से 2 नशा तस्करों का धर दबोचा (drug smuggler in Kaithal) है. दोनों आरोपियों के पास भारी मात्रा में गांजा और अफीम बरामद की गई है.

जिला पुलिस द्वारा एसपी लोकेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन के अंतर्गत जहां वाहन चालकों, युवकों तथा आम जनता को नशे के दुष्प्रभाव बारे जागरुक किया जा रहा है. वहीं नशे का धंधा करने वाले अपराधियों पर कड़ी लगाम कसते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. रविवार की शाम एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा मायापुरी कॉलोनी कैथल में नशा तस्करी करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तस्करों के कब्जे से 53 किलो 520 ग्राम गांजा तथा 405 ग्राम अफीम बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें-Palwal Crime News: पलवल में फंदे से लटका मिला महिला का शव, पति पर लगा हत्या का आरोप

डीएसपी/युटी अभिमन्यु गोयत ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम रविवार को गश्त के दौरान कैथल करनाल बाईपास चौक कैथल के पास मौजूद थी. पुलिस को एक व्यक्ति की नशीले पदार्थ बेचने का धंधा करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने सतर्कता व मुस्तैदी के साथ रेडिंग पार्टी का गठन करके मायापुरी कॉलोनी स्थित मकान पर दबिश दी. वहां खाकी टेप से लिपटे बंडलों को एक कट्टे में डालते हुए नीरज पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी असंध तथा जितेंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी इकबाल नगर मंडी गोबिंदगढ, जिला फतेहगढ, पंजाब को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ईटीओ कैथल राजभान शर्मा ने तलाशी ली तो आरोपी जितेंद्र के कब्जे में एक पॉलिथिन से 405 ग्राम अफीम तथा दोनों आरोपियों के कब्जे में 9 बंडलों से 53 किलो 520 ग्राम गांजा फुलपत्ती बरामद हुई. बरामद किए गए नशे की कीमत 15 लाख रुपए के करीब आंकी जा रही है. थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-रोहतक दुल्हन गोलीकांडः किरण बेदी की तरह पुलिस ऑफिसर बनना चाहती है तनिष्का

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details