कैथल: सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले में आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर्स यूनियन ने सड़कों पर निकल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सरकार ने 2018 में जो हमारी बातें मानी थी उनको तुरंत प्रभाव से लागू करें.
आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स यूनियन की मांग है कि जो किसानों के ऊपर सरकार तानाशाही कर रही है, उसकी भी वओ घोर निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि वो सभी किसानों के साथ खड़े हैं.
आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की जिला सचिव नीतू रानी ने कहा कि हमारा प्रदर्शन कई सालों से सरकार के खिलाफ चल रहा है. तब 2018 में सरकार ने हमारी सब बातें मान ली थी, लेकिन उनको लागू नहीं किया गया.
क्या हैं मांगें?
- कच्चे कर्मचारियों के पक्का करना
- पंजाब के समान वेतन लागू करना
- ठेकेदारी प्रथा को खत्म करना
सरकार ने इन मांगों को मानने का आश्वासन तो दिया, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं की. जिसकी विरोध में कर्मचारी दोबारा से सड़कों पर उतरने से मजबूर हो गए हैं. आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर यूनियन जवाहर पार्क में इकट्ठी हुए.
इसके बाद उन्होंने रणनीति बनाकर राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के आवास के घेराव की कोशिश की. जहां पर उन्होंने अपनी मांगों को लेकर राज्य मंत्री कमलेश ढांडा को ज्ञापन सौंपाना, लेकिन राज्य मंत्री कमलेश ढांडा मौके पर नहीं मिली, इसलिए उन्होंने इस पर भी रोष जाहिर किया.
ये भी पढ़ें- किसान प्रदर्शन: फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर चढ़कर युवक ने पुलिस पर चलाई वॉटर कैनन, फिल्मी स्टाइल में कूदकर भागा
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान जरनैल सिंह ने कहा आंगनबाड़ी वर्कर ने आज सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया है. जिसमें उन्होंने अपनी मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा था, लेकिन मौके पर राज्यमंत्री नहीं मिली. उन्होंने कहा कि हम सभी कर्मचारी, सर्व कर्मचारी संघ किसानों के साथ हैं.