हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अमित शाह ने अलापा कश्मीर का राग, बोले- 70 साल बाद कश्मीर के साथ इंसाफ हुआ - राफेल और धारा 370 पर शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कैथल में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा.

हरियाणा में अमित शाह ने अलापा कश्मीर का राग

By

Published : Oct 9, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 3:28 PM IST

कैथल:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुरजेवाला के गढ़ से चुनावी रैली का शंखनाद किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर धारा 370 और राफेल को लेकर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं शाह ने भरोसा जताया कि हरियाणा में इस बार 75 सीटों के पार वाली बीजेपी सरकार बनने जा रही है.

धारा 370 और राफेल का विरोध
धारा 370 पर बोलते हुए शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने धारा 370 हटने का विरोध किया है. उन्होंने कहा 70 सालों से मन में धारा 370 हटाने की कसक थी और हमने कश्मीर के साथ इंसाफ किया. शाह ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि वो हरियाणा की जनता के सामने आकर बताएं कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के खिलाफ हैं या साथ हैं.

हरियाणा में अमित शाह ने अलापा कश्मीर का राग

'कांग्रेस कर रही राफेल के शस्त्र पूजन का विरोध'

इस दौरान शस्त्र पूजा पर कांग्रेस की तरफ से सवाल उठाए जाने को लेकर भी शाह ने घेरा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को विजयदशमी थी, जो बुराई पर अच्छाई की प्रतीक है और यह शस्त्र पूजन करके मनाई जाती है. मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस शस्त्र पूजा का विरोध क्यों करती है.

NRC के मुद्दे पर बोले शाह
वहीं NRC के मुद्दे पर बोलते हुए शाह ने कहा कि देश में NRC लागू कर घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम करेंगे

'सुरजेवाला के पेट में हो जाता है दर्द'
अमित शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी कुछ भी करें, सुरजेवाला के पेट में दर्द हो जाता है. शाह ने कहा कि वो पता नहीं इस दर्द की दवाई कहां से लाते हैं.

विरोधियों के पास नहीं है कोई दिशा
अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 'अभी-अभी चुनाव शुरू हुआ है और हमारे विरोधियों को मालूम ही नहीं पड़ रहा कि चुनाव की शुरुआत पूरब से करें, पश्चिम से करें, उत्तर से करें या दक्षिण से करें उनके पास कोई दिशा नहीं है.'

ये भी पढ़ें- NRC लागू करके देश के हर घुसपैठिए को निकालेंगे बाहर:अमित शाह

Last Updated : Oct 9, 2019, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details