कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को हरियाणा के कैथल में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने पूर्व की इनेलो और कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया.
कैथल रैली में अमित शाह ने चौटाला और हुड्डा सरकार पर निशाना साधा. 'मनोहर सरकार, हर आदमी की सरकार'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव अभी शुरू हुआ है. विरोधियों को समझ नहीं आ रहा कि चुनाव अभियान पूर्व से शुरू करें या पश्चिम से. राज्य में विपक्ष पूरी तरह गफलत में है. पिछली बार जब में 2014 में हरियाणा में आया था तो यहां की जनता मुझे और पार्टी को बहुत प्यार दिया और मनोहर लाल खट्टर सीएम बनें थे. सीएम मनोहर ने पांच साल शासन किया. इससे पहले जिसकी भी सरकार हरियाणा में आई वो जाति की सरकार थी. हर सरकार में एक विशेष जाति पर ध्यान दिया गया लोकिन मनोहर सरकार की कोई जाति नहीं है. पांच साल के अंदर हरियाणा में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है. अब जाति के आधार पर काम नहीं होते. कोई जाति नहीं सरकार की, हर आदमी की सरकार.
'चौटाला ने गुंडागर्दी और हुड्डा ने भ्रष्टाचार दिया'
आगे बोलते हुए शाह ने कहा कि जब ओपी चौटाला आते थे तो गुंडागर्दी बढ़ती थी और जब कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा आते थे तो भ्रष्टाचार संग लाते थे. एक आता था तो डंडा खाना पड़ता था और दूसरा आता था तो रिश्वत देनी पड़ती थी. अब न गुंडाराज है और न ही भ्रष्टाचार. नौकरियों का बाजार अब बीते जमाने की बात हुई. अब नौकरियों में भ्रष्टाचार खत्म हुआ है.
उन्होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार के समय मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं. गुंडागर्दी खत्म हुई. एक भी घर में अब चूल्हे पर नहीं बनता खाना, हर घर में गैस कनेक्शन है. हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने लिंग अनुपात सुधारने का काम भी किया है. कोख में बेटियों की हत्या का कलंक धुल गया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पूरी तरह चरितार्थ हुआ है. हरियाणा की माताओं को इसके लिए प्रणाम है. पूरे देश में लिंगानुपात में सबसे अच्छा सुधार हरियाणा में हुआ है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल को फिर से सीएम बनवा दो, पूरे हरियाणा को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा, ताकि हर व्यक्ति का पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार हो सके.
सुरजेवाला पर किया कटाक्ष
अमित शाह ने सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी कुछ करते हैं तो सुरजेवाला के पेट में दर्द होता है. पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है. मनमोहन जी जब विदेश जाते थे तो 2 पन्ने मैडम लिख कर दे देती थीं. लेकिन अब अमेरिका में ट्रम्प भी देखते रह गए के मोदी को सुनने कि लिए इतने भीड़ कहां से आई. वो मोदी का नहीं, भाजपा का नहीं, वो देश का सम्मान है, आपका सम्मान है. पहले दुश्मन हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे लेकिन अब कोई भी हमारी सीमा की तरफ आंख उठाकर नहीं देखता. देश में एनआरसी लागू करके से एक-एक घुसपैठियों को देश निकालने का भी काम करेंगे, लेकिन कांग्रेस के सुरजेवाला जी इसका विरोध करते हैं. उनको कोन समझायेगा, कैथल वाले समझायेंगे क्या.