कैथल:हरियाणा के कैथल में अंबाला विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैथल पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि, आरोपी सब इंस्पेक्टर कैथल पूंडरी थाने में तैनात था. ये वही आरोपी है जिसने एक्सीडेंट के एक केस में मुद्दई पक्ष के वकील से उसके केस के हक में स्ट्रॉन्ग गवाही देने के लिये दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
मुद्ई के वकील राजेंद्र चहल ने इसकी शिकायत विजिलेंस के डीजी को दी. जिन्होंने अंबाला से विजिलेंस टीम का गठन कर कैथल भेजा गया था. आरोपी पुलिसकर्मी पैसे लेने के लिये बुधवार को कोर्ट में ही आया हुआ था, जैसे ही आरोपी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने शिकायतकर्ता एडवोकेट राजेंद्र चहल से दस हजार रुपए लिये तो विजिलेंस टीम ने उसको वहीं पर दबोच लिया.
ये है पूरा मामला:शिकायतकर्ता वकील राजेंद्र ने बताया कि उनके गांव में बालू राम का एक्सीडेंट हो गया था. सदर थाने में साल 2019 में सड़क हादसे का मामला दर्ज किया गया था. अब उसी केस में गवाही होनी थी. उन्होंने बताया कि वो इसी मामले के सिलसिले में कोर्ट गये थे, जहां पर आरोपी पुलिसकर्मी उनको मिला था. आरोपी ने उनसे कहा कि मैंने आपके गांव वाले केस में तफ्तीश की थी. मैंने उस दौरान बड़ा काम किया इस केस में अगर मैं उस वक्त एफआईआर दर्ज ना करता तो उनको क्लेम नहीं मिलता. जिसमें आपने मेरा खर्चा पानी नहीं दिलवाया. उसके बाद आरोपी ने कहा कि अगर आप इस मामले में गवाही दिलाना चाहते हो तो आपको कुछ देना होगा हम ठोक के गवाही दे देंगे.