कैथल: जननायक जनता पार्टी से गुहला विधायक ईश्वर सिंह पर एक पानी टंकी ऑपरेटर ने दबाव बनाकर नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को पत्र लिखकर विधायक ईश्वर सिंह पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
पानी टंकी ऑपरेटर ने लगाया जबरदस्ती नौकरी से निकालने का आरोप
इस संबंध में जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विक्रम सिंह ने बताया कि वह लगभग पांच साल से गांव में ही पब्लिक हेल्थ में पानी टंकी पर पंप ऑपरेटर का काम कर रहा था. इस दौरान आजतक उसकी किसी भी तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आई. उन्होंने बताया कि विधायक ईश्वर सिंह ने एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग वेद पाल और जेई रविंद्र सैनी पर दबाव बनाकर 6 फरवरी 2020 को जबरदस्ती टंकी का ताला तोड़वाया गया.
गुहला विधायक ईश्वर सिंह पर पानी टंकी ऑपरेटर ने लगाया नौकरी से निकलवाने का आरोप उन्होंने बताया कि उसने एसडीओ से विनती की थी कि वह दो दिन में टंकी की चाबी दे देगा. लेकिन इसपर वेदपाल एसडीओ ने कहा कि मेरे उपर विधायक ईश्वर सिंह का दबाव है. जिसके कारण तुम्हें समय नहीं दिया जा सकता. शिकायतकर्ता विक्रम सिंह ने बताया कि अधिकारियों ने उनके उपर दबाव बनाकर चाभी ले लिए और जजपा के एक कार्यकर्ता को पंप ऑपरेटर के पद पर तैनात कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें: करारी शिकस्त के बाद एक और बीजेपी विधायक का बेतुका बयान, कहा- देश विरोधी ताकतों की जीत हुई
शिकायतकर्ता ने लगाई मुख्यमंत्री से मामले में दखल देने की गुहार
शिकायतकर्ता विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल खट्टर से अपील की है कि वो उक्त मामले की गहनता से जांच कराएं और उनके द्वारा दिए गए रोजगार को छीनने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. ताकि अन्य किसी भी कर्मचारी के भविष्य पर बर्खास्तगी की तलवार न लटकने पाए.