कैथल: गुहला चीका नगर पालिका प्रशासन की ओर से कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. जिनमें गुहला में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के लिए निवास स्थान और गुहला रोड पर नगर पालिका की बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी शामिल है, लेकिन स्थानीय युवक लखविंदर सिंह ने नगर पालिका प्रशासन की ओर से करवाए जा रहे इन विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाया है.
ठेकेदार पर धांधली का आरोप
आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से निर्माण सामग्री को लेकर जो हिदायतें दी गई हैं. ठेकेदार उन्हें नहीं मान रहा है. जिस कंपनी का सरिया नगर पालिका प्रशासन की ओर से इस्मेताल करने के लिए कहा गया है.
ठेकेदार उसकी जगह दूसरे कम बजट का सरिया इस्तेमाल कर रहा है.जब ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि निर्माण के लिए दूसरे सरिये का इस्तेमाल किया जा रहा था. भारत कंपनी का ये सरिया लगभग 40 से 50 क्विंटल की मात्रा में मौके पर पाया गया.
ठेकेदार ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
वहीं जब इस बारे में निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार रवि प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने अपने ऊपरे लगे सभी आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि जो युवक आरोप लगा रहा है. वो पहले उनके लिए ही काम करता था. लखविंदर पर उनका पैसा बकाया है. पैसा नहीं देना पड़े इस वजह से वो आरोप लगा रहा है.