हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुहला चीका में हो रहे विकास कार्यों में धांधली! ठेकेदार पर खराब मटेरियल इस्तेमाल करने का आरोप - निर्माण कार्य में धांधली गुहला चीका

आरोप है कि गुहला चीका नगर पालिका की ओर से निर्माण सामग्री को लेकर जो हिदायतें दी गई हैं. ठेकेदार उन्हें नहीं मान रहा है. जिस कंपनी का सरिया नगर पालिका प्रशासन की ओर से इस्मेताल करने के लिए कहा गया है. ठेकेदार उसकी जगह दूसरे कम बजट का सरिया इस्तेमाल कर रहा है.

allegations of scam in gula chika
गुहला चीका में हो रहे विकास कार्यों में धांधली!

By

Published : Jan 7, 2020, 9:29 AM IST

कैथल: गुहला चीका नगर पालिका प्रशासन की ओर से कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. जिनमें गुहला में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के लिए निवास स्थान और गुहला रोड पर नगर पालिका की बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी शामिल है, लेकिन स्थानीय युवक लखविंदर सिंह ने नगर पालिका प्रशासन की ओर से करवाए जा रहे इन विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाया है.

ठेकेदार पर धांधली का आरोप
आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से निर्माण सामग्री को लेकर जो हिदायतें दी गई हैं. ठेकेदार उन्हें नहीं मान रहा है. जिस कंपनी का सरिया नगर पालिका प्रशासन की ओर से इस्मेताल करने के लिए कहा गया है.

गुहला चीका में हो रहे विकास कार्यों में धांधली!

ठेकेदार उसकी जगह दूसरे कम बजट का सरिया इस्तेमाल कर रहा है.जब ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि निर्माण के लिए दूसरे सरिये का इस्तेमाल किया जा रहा था. भारत कंपनी का ये सरिया लगभग 40 से 50 क्विंटल की मात्रा में मौके पर पाया गया.

ठेकेदार ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
वहीं जब इस बारे में निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार रवि प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने अपने ऊपरे लगे सभी आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि जो युवक आरोप लगा रहा है. वो पहले उनके लिए ही काम करता था. लखविंदर पर उनका पैसा बकाया है. पैसा नहीं देना पड़े इस वजह से वो आरोप लगा रहा है.

'अच्छी क्वालिटी का मटेरियल का हो रहा इस्तेमाल'
जब ठेकेदार से निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे दूसरे सरिये के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो टाटा कंपनी का सरिया इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इमरजेंसी में दूसरी कंपनी का सरिया भी लाकर रखना पड़ता है.

ये भी पढ़िए:परिवहन मंत्री के साथ बैठक के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने 7 जनवरी से होने वाली हड़ताल वापस ली

वहीं जब विकास कार्यों में हो रही धांधली के आरोप पर नगरपालिका सचिव सुशील कुमार भूखल से बात करनी चाहिए तो उन्होंने व्यस्त होने के कारण मीडिया से बात नहीं की. वहीं दूसरी ओर जब नगर पालिका चीका की तकनीकी शाखा के अभियंता से मोबाइल के जरिए बात करनी चाहिए तो उन्होंने कई बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया.

शिकायतकर्ता ने की जांच की मांग

फिलहाल निर्माण कार्य में धांधली का आरोप लगा रहे है लखविंदर ने गृहमंत्री अनिल विज, डीसी और विजिलेंस विभाग को पत्र लिखकर इस मामले में जांच करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details