कैथल: कैथल के पाई गांव में एस के फिलिंग स्टेशन पर तेल में पानी की मिलावट होने की शिकायत सामने आई है. पीड़ित ने बताया कि वो अपनी गाड़ी में डीजल डलवा कर पेट्रोल पंप से निकला ही था कि एकदम से गाड़ी हवा लेकर रुक गई. जब गाड़ी को चेक किया गया तो उसके टैंक में तेल के साथ पानी की भी मिलावट मिली.
पीड़ित ने बताया कि जब उसने इसकी शिकायत पेट्रोल पंक संचालक से की तो उसने इस बात से इंकार कर दिया और कहा कि बरसात की वजह से गाड़ी में पानी चला गया होगा. इसके बाद पीड़ित ने कुछ और लोगों को मौके पर बुलाया और पेट्रोल पंप के खिलाफ प्रदर्शन करने लगा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने तेल की गुणवत्ता चेक करने के लिए एक्साइज के अधिकारियों को बुलाया और सैंपल जांच के लिए भेजे गए.