हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर डीजल में पानी मिलाकर बेचने का आरोप, लिए गए सैंपल

कैथल के पेट्रोल पंप पर डीजल में पानी की मिलावट करने के आरोप लगे हैं. शिकायत मिलने के बाद पेट्रोल पंप से डीजल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

allegation of diesel adulteration on petrol pump in kaithal
कैथल के पेट्रोल पंप पर डीजल में मिलावट का आरोप, लिए गए सैंपल

By

Published : Aug 1, 2020, 10:44 AM IST

कैथल: कैथल के पाई गांव में एस के फिलिंग स्टेशन पर तेल में पानी की मिलावट होने की शिकायत सामने आई है. पीड़ित ने बताया कि वो अपनी गाड़ी में डीजल डलवा कर पेट्रोल पंप से निकला ही था कि एकदम से गाड़ी हवा लेकर रुक गई. जब गाड़ी को चेक किया गया तो उसके टैंक में तेल के साथ पानी की भी मिलावट मिली.

कैथल के पेट्रोल पंप पर डीजल में मिलावट का आरोप, लिए गए सैंपल

पीड़ित ने बताया कि जब उसने इसकी शिकायत पेट्रोल पंक संचालक से की तो उसने इस बात से इंकार कर दिया और कहा कि बरसात की वजह से गाड़ी में पानी चला गया होगा. इसके बाद पीड़ित ने कुछ और लोगों को मौके पर बुलाया और पेट्रोल पंप के खिलाफ प्रदर्शन करने लगा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने तेल की गुणवत्ता चेक करने के लिए एक्साइज के अधिकारियों को बुलाया और सैंपल जांच के लिए भेजे गए.

ये भी पढ़िए:बरोदा के चुनावी रण में छाया राफेल का मुद्दा, कृषि मंत्री बोले- कांग्रेस ने किया भ्रष्टाचार

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गाड़ी के इंजन में सभी जगहों पर पानी चला गया है. उनसे गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है. तेल की मिलावट होने के कारण ही गाड़ी को नुकसान पहुंचा है, इसलिए प्रशासन की तरफ से पेट्रोल और डीजल की जांच के लिए एक्साइज के अधिकारी बुलाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details