कैथल: हरियाणा जिला के कैथल में शुक्रवार को विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने मिलकर कैथल जवाहर पार्क में एक सभा की. जिसके बाद कैंडल मार्च निकालते हुए शहीदी स्मारक तक गए और रोष मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, सीटू, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, किसान सभा, जनवादी महिला समिति, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, एसएफआई, डीयूएफआई व हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के पदाधिकारी शामिल हुए.
पत्रकारों से बात करते हुए प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि दिल्ली में पहलवान बेटियां अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रही हैं. लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. अगर इन्हीं धाराओं में किसी और व्यक्ति पर मामला दर्ज होता, तो अब तक जेल में सलाखों के पीछे होता. परंतु भाजपा सरकार बृजभूषण जैसे नेता को बचा रही है. एक तरफ तो सरकार नारा देती है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और दूसरी तरफ उसी सरकार के सांसद मंत्री बेटियों पर अत्याचार कर रहे हैं. जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर इनको सलाखों के पीछे भेजना चाहिए. जब तक पहलवान बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक इस तरह के प्रदर्शन जारी रखेंगे.
वहीं, रोहतक में भी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन में रोहतक में मानसरोवर पार्क से डी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला गया. इस मार्च का आयोजन शहर के विभिन्न जन संगठनों की ओर से किया गया. इस मार्च के जरिए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई. इस मार्च में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.