कैथल: मंगलवार को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद अजय चौटाला ने कहा कि धीरे-धीरे अब पार्टी की विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी के अच्छे कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कर दूसरे राज्यों में भी जेजेपी का विस्तार करेंगे.
बरोदा उपचुनाव पर अजय चौटाला ने कहा कि चुनाव घोषित होने दो. चुनाव की घोषणा होने के बाद उम्मीदवार भी घोषित कर दिया जाएगा. हम बीजेपी के साथ मिलकर अच्छे से सरकार चला रहे हैं.
बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं का मजबूत संगठन बनाया जाएगा- अजय चौटाला शराब घोटले पर इनेलो नेता अभय चौटाला डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. इसपर अजय चौटाला ने अभय चौटाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास अभी कोई मुद्दा नहीं है. रही बात शराब घोटाले की, तो दुष्यंत चौटाला ने साफ कर दिया कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- परीक्षा स्थगित कराने को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांगा समय: दिग्विजय चौटाला
पंचायती चुनाव के मुद्दे पर अजय चौटाला ने कहा कि हम अब कार्यकर्ताओं के साथ हर बूथ को मजबूत करने का काम करेंगे. अजय चौटाला ने पार्टी प्रदेश के सह प्रवक्ता हरदीप पाडला को पदोन्नत कर प्रदेश प्रवक्ता बनाने का एलान किया.