हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में जल्द बनेंगी 4 अंतरराष्ट्रीय मंडियां, लोगों को मिलेगा रोजगार: कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी मंडी जो 4 हजार करोड़ रुपए की लागत से बननी है, उसका काम अधूरा पड़ा है. गुरुग्राम में फुलों की मंडी और सोनीपत में मसालों की मंडी बननी है, जो अटकी हुई है. इनका निर्माण कार्य पूरा होने से किसानों को लाभ भी होगा और उनकी आमदनी भी बढ़ेगी.

agriculture minister haryana jp dalal visited in kaithal
हरियाणा में जल्द बनेंगी 4 अंतरराष्ट्रीय मंडियां

By

Published : Nov 29, 2019, 10:19 PM IST

कैथल: कृषि मंत्री जेपी दलाल चंडीगढ़ से लोहारू जाते हुए कैथल कोयल कॉम्पलेक्स में रूके. कैथल पहुंचने पर विधायक लीला राम गुर्जर ने कृषि मंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर कृषि मंत्री में सरकार की तरफ से किए जा रहे कामों के बारे में भी चर्चा की. कृषि मंत्री ने कहा कि हम उन गांवों को पहले प्राथमिकता दे रहे हैं, जो अधूरे पडे़ हैं.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि जो किसान का उत्पादन है, उसकी वैल्यू किसान को ज्यादा मिले. उसके लिए मंडियां विकसित हों. इसके अलावा किसानों को धान और गेहूं की खेती के अलावा फूलों की खेती, फलों की खेती, जैविक खेती, पशु पालन, मधुमक्खी पालन की तरफ प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि इससे उनकी आमदनी बढ़े और किसान खुशहाल हो.

हरियाणा में जल्द बनेंगी 4 अंतरराष्ट्रीय मंडियां, देखिए वीडियो

इसे भी पढ़ें: अतिक्रमण के जाल में फंसा बल्लभगढ़! आमजन परेशान तो कुंभकर्णी नींद में प्रशासन

हरियाणा में बनेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर की मंडी
कृषि मंत्री ने कृषि योजनाएं के बारे में भी जानकारी दी. अंतरराष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी मंडी जो 4 हजार करोड़ रुपए की लागत से बननी है, उसका काम अधूरा पड़ा है गुरुग्राम में फुलों की मंडी और सोनीपत में मसालों की मंडी बननी है, जो अटकी हुई है.

इनका निर्माण कार्य पूरा होने से किसानों को लाभ भी होगा और उनकी आमदनी भी बढ़ेगी. इस समय हमारी ज्यादातर फसल, सब्जी और फल दिल्ली जाता है. अगर हरियाणा में मंडियां होंगी तो यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और किसानों को ज्यादा रेट मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः नशे पर राजनीतिक रोटियां सेक रही पार्टियां, जिंदगियां छीन रहा चिट्टा, रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details