हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गाड़ी बेच रहे हैं या पुरानी खरीद रहे हैं तो हो जाएं सावधान, ऐसे हो रही है ठगी - चेक धोखाधड़ी कैथल

ठग हरियाणा में ठगी के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. अब प्रदेश में ठगी (fraud haryana) का एक अलग तरीका अपनाया गया है. जिससे बचे रहने के लिए सावधान रहने की जरूरत है.

kaithal fraud
kaithal fraud

By

Published : Aug 16, 2021, 10:21 PM IST

कैथलः प्रदेश में ठकी (fraud haryana) की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में कैथल से एक खबर आई है जो चौंकाने के साथ-साथ सावधान भी कर रही है कि कैसे लोगों से बचकर रहना है. दरअसल यहां पुंडरी के पास से एक देव कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जो अलग तरीक से लोगों को ठग रहा था. दरअसल देव कुमार लोगों से गाड़ी खरीदकर ठगी करता था. उसका ठगी करने का तरीका भी एकदम नया और अलग था. वो बाजार से ज्यादा कीमत लगाकर गाड़ी बेचने वाले लोगों को आकर्षित करता था. उसके बाद अपनी चाल चलता था.

देव कुमार का तरीका ऐसा था कि लोग उसे समझ नहीं पाते थे, दरअसल वो गाड़ी की ज्यादा कीमत लगाता था और जब बात हो जाती थी तो कुछ पैसे देकर बाकी का चैक दे देता था. और गाड़ी मालिक से एफिडेविट ले लेता था. जिसमें वो लिखवा लेता था कि अब इस गाड़ी का मालिक देव कुमार है वो जिसे चाहे बेच सकता था. इसके बाद वो चैक कभी कैश नहीं होते थे और बाउंस होने के बाद गाड़ी बेचने वाले देव कुमार को ढूंढते रहते थे. और शातिर देव इन गाड़ियों को दूसरे लोगों को नकद में बेच देता था.

इसका खुलासा तब हुआ जब फतेहपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने अपनी टीम लगाकर देव कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 7 गाड़ियां बरामद हुई हैं, और बाकी गाड़ियों को वो बेच चुका था. जिसके बारे में अब उससे पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःमां ने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे को मारा, घर में लाश दबाकर किया पक्का फर्श, ऐसे हुआ खुलासा

लेकिन इस ठगी के मामले से आपको भी सबक लेते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है कि अगर आप किसी से पुरानी गाड़ी खरीदते हैं तो केवल एफिडेविट पर ना खरीदें और बेचते वक्त पूरे पैसे लेकर ही बेचें. एफिडेविट से खरीदने पर खतरा ये होता है कि इस तरह के एफिडेविट की कोई मान्यता नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details