कैथलः प्रदेश में ठकी (fraud haryana) की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में कैथल से एक खबर आई है जो चौंकाने के साथ-साथ सावधान भी कर रही है कि कैसे लोगों से बचकर रहना है. दरअसल यहां पुंडरी के पास से एक देव कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जो अलग तरीक से लोगों को ठग रहा था. दरअसल देव कुमार लोगों से गाड़ी खरीदकर ठगी करता था. उसका ठगी करने का तरीका भी एकदम नया और अलग था. वो बाजार से ज्यादा कीमत लगाकर गाड़ी बेचने वाले लोगों को आकर्षित करता था. उसके बाद अपनी चाल चलता था.
देव कुमार का तरीका ऐसा था कि लोग उसे समझ नहीं पाते थे, दरअसल वो गाड़ी की ज्यादा कीमत लगाता था और जब बात हो जाती थी तो कुछ पैसे देकर बाकी का चैक दे देता था. और गाड़ी मालिक से एफिडेविट ले लेता था. जिसमें वो लिखवा लेता था कि अब इस गाड़ी का मालिक देव कुमार है वो जिसे चाहे बेच सकता था. इसके बाद वो चैक कभी कैश नहीं होते थे और बाउंस होने के बाद गाड़ी बेचने वाले देव कुमार को ढूंढते रहते थे. और शातिर देव इन गाड़ियों को दूसरे लोगों को नकद में बेच देता था.