कैथल: अपनी मांगों को लेकर व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है. सरकार द्वारा जारी व्यापारियों के खिलाफ तुगलकी फरमान और लस्टर लॉस के नाम पर आढ़तियों से काटा गया पैसा यदि सरकार ने 17 सितम्बर तक वापस नहीं किया तो पूरे प्रदेश का व्यापारी सरकार के खिलाफ 18 सितम्बर से हड़ताल पर होगे.
व्यापारियों का कहना है कि सरकार की मंशा व्यापारियों को फेल करने की है लेकिन व्यापारी सरकार को किसी भी तरह जारी इन तुगलकी फरमानों में कामयाब नहीं होने देंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए मंडी एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य सतपाल जैन ने कहा कि 17 सितम्बर तक पैसा वापिस करने के लिए सरकार को व्यापारियों ने समय दे दिया है.
यदि पैसा नहीं मिला तो व्यापारी 18 सितम्बर से पूरे प्रदेश की मंडियां बंद कर अपने घर बैठ जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब धान का सीजन शुरू होने वाला है यदि सरकार ने अपने अडियल रवैये से हटकर उनके खातों में पैसे वापस नहीं किए तो कोई भी आढ़ती किसी भी किसान का धान नहीं गिराएगा और ना ही मिल मालिक धान की खरीद करेगा.