कैथल: जिला पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग और छापेमारी अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने पाइप फैक्ट्री से शख्स को फैक्ट्री से नकदी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया. आरोपी की निशानदेही पर उसके गांव धांगड़ स्थित मकान से चोरी के 60 हजार रुपये नकदी बरामद कर लिए हैं.
इससे पहले आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बैग सहित 8 हजार रुपये नकदी तथा चोरीशुदा नकदी से खरीदा गया एक स्मार्ट मोबाइल फोन पहले ही बरामद किया जा चुका है. शनिवार को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.