हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पाइप बनाने की फैक्ट्री में चोरी का मामला, पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद की नकदी - पाइप फैक्ट्री चोरी कैथल

कैथल पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके गांव धांगड़ स्थित मकान से चोरी के 60 हजार रुपये नकदी बरामद कर लिए हैं.

theft case pipe factory kaithal
theft case pipe factory kaithal

By

Published : Feb 20, 2021, 6:29 PM IST

कैथल: जिला पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग और छापेमारी अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने पाइप फैक्ट्री से शख्स को फैक्ट्री से नकदी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया. आरोपी की निशानदेही पर उसके गांव धांगड़ स्थित मकान से चोरी के 60 हजार रुपये नकदी बरामद कर लिए हैं.

इससे पहले आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बैग सहित 8 हजार रुपये नकदी तथा चोरीशुदा नकदी से खरीदा गया एक स्मार्ट मोबाइल फोन पहले ही बरामद किया जा चुका है. शनिवार को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, SDO और कर्मचारी घायल

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरेंद्र कुमार निवासी हुड्डा सेक्टर-20 कैथल की रेलवे लाइन बाल्मिकी बस्ती कैथल के नजदीक पाईप व पानी की टंकी बनाने की फैक्ट्री से 27 जनवरी की रात एक लाख 33 हजार रुपए नकदी चोरी मामले की जांच दौरान गिरफ्तार किए गए. आरोपी भगत सिंह निवासी धांगड जिला फतेहाबाद का न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था. आरोपी भगत सिंह को साथ लेकर निशानदेही पर उसके मकान से चोरीशुदा 60 हजार रुपए नकदी बरामद कर ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details