हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: प्रेम विवाह को लेकर हुई हत्या के मामले में फरार आरोपी 14 महीने बाद गिरफ्तार - कैथल गांव दुब्बल मर्डर आरोपी गिरफ्तार

कैथल पुलिस ने सोमवार को हत्या के मामले में फरार एक कुख्यात आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने 14 महीने पहले हत्या के एक मामले में हत्यारोपियों को हथियार उपलब्ध करवाए थे.

kaithal absconding murder accused arrested
kaithal absconding murder accused arrested

By

Published : Feb 8, 2021, 8:13 PM IST

कैथल: विभिन्न पुराने संगीन मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेश अनुसार चलाई जा रही विशेष मुहीम के तहत थाना चीका पुलिस द्वारा गांव दुब्बल में दबिश देकर एक शातिर आरोपी को काबू किया गया.

हत्या के मामले को लेकर आरोपी किया गिरफ्तार

आरोपी द्वारा अपने साथियों को करीब 14 माह पूर्व 4 अवैध पिस्तौल व डेढ़ दर्जन से ज्यादा कारतूस उपलब्ध करवाए गये थे, जिनका दुरुपयोग करते हुए प्रेम विवाह की रंजिशन 4 आरोपियों द्वारा गांव मैंगड़ा में एक युवक की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-पानीपत पुलिस की सीआईए-1 टीम ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

वारदात में लिप्त शेष चारों आरोपी पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त अवैध असला-अमुनेशन बरामद किया जा चुका है. गिरफ्तार किया गया पांचवां आरोपी न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

प्रेम विवाह के चलते की थी युवक की हत्या

थाना प्रबंधक चीका सब-इंस्पेक्टर राजफूल ने बताया कि भागल निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज मामले के अनुसार उसके छोटे भाई ने जिला कुरुक्षेत्र निवासी एक युवती से प्रेम विवाह किया था. जिससे युवती के घरवाले उससे रंजिश रखे हुए थे.

ये भी पढ़ें-खरखौदा में प्रदूषण फैला रही दो फैक्ट्रियों पर सीएम फ्लाइंग का छापा, थमाया नोटिस

गांव मैंगड़ा में सुनार की दुकान चला रहे उसके छोटे भाई की 2 दिसंबर 2019 को युवती के दो भाइयों सहित 4 आरोपियों द्वारा दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उक्त मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गये चारों आरोपियों से की गई गहन पूछताछ उपरांत खुलासा हुआ था कि उनको वारदात में प्रयुक्त अवैध असला-अमुनेशन बलजीत निवासी दुब्बल द्वारा उपलब्ध करवाया गया था, जिसके साथ उनकी जेल में रहने के दौरान दोस्ती हुई थी.

आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं मामले

एसआई राजफूल ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम द्वारा गांव दुब्बल में छापेमारी करते हुए 35 वर्षीय कुख्यात आरोपी बलजीत पुत्र सतपाल निवासी दुब्बल को भादसं. की धारा 302, 120बी, 34 तथा शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी बलजीत के खिलाफ इससे पूर्व हत्या, मारपीट तथा अवैध हथियार रखने के कई अन्य मामले भी दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-पलवल में अवैध शराब के ठेके पर CM फ्लाइंग की रेड, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details