हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकारी कार्यालय में सिगरेट के साथ नजर आया अकाउंटेंट, कारण पूछने पर दिया बेतुका जबाव - Kaithal Municipal Council Office

धूम्रपान का सेवन करने से सेहत को नुकसान पहुंचता ही है साथ ही आस-पास के लोग भी इससे प्रभावित होते हैं. नशे से दूर रहने के लिए सरकार नशामुक्ति अभियान चलाती है, जिससे लोगों को जागरुक किया जा सके. लेकिन कैथल के नगर परिषद में अकाउंटेंट ही सिगरेट पीते (smoking in kaithal city council) नजर आए.

smoking in kaithal city council
सरकारी कार्यालय में सिगरेट के साथ नजर आया अकाउंटेंट

By

Published : Sep 6, 2022, 12:59 PM IST

कैथल :एक तरफ तो प्रशासनिक अमला आम लोगों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूकता रैली लगाने के साथ ही कैंप लगाती है. तंबाकू दिवस 2022 मनाकर सरकार लोगों से अपील करती है कि वह धूम्रपान से दूर रहें. लेकिन जिनके कंधों पर जागरूक करने की जिम्मेदारी है, वही नशे में चूर दिखाई देते हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है कि कैथल से. कैथल के नगर परिषद में धूम्रपान करते अकाउंटेट ( smoking in kaithal city council) को देखा गया.

दरअसल, नगर परिषद के अकाउंटेंट साहबराम अपने ऑफिस में बैठकर आराम से सिगरेट पी रहे थे. जैसे ही मीडिया की टीम उनके ऑफिस पहुंची तो उसके बाद भी जनाब ने टेबल से अपनी सिगरेट और लाइटर को नहीं हटाया. जब उनसे पूछा गया कि सरकारी कार्यालय में सिगरेट पी रहे हैं, क्या यह अलाउड है. इस पर उन्होंने कहा कि यह सिगरेट उनकी नहीं है, कोई व्यक्ति उनकी टेबल पर रखकर चला गया है.

सरकारी कार्यालय में सिगरेट के साथ नजर आया अकाउंटेंट

बताते चलें कि कैथल नगर परिषद कार्यालय (Kaithal Municipal Council Office) में जगह-जगह धूम्रपान निषेध के बोर्ड लगे हैं, जिन पर मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा है कि सरकारी परिषद में धूम्रपान करना मना (No Smoking Zone in Kaithal) है और ऐसा करने वाले व्यक्ति पर 200 रपये जुर्माना लगाया जाएगा. बावजूद इसके लगता है यह बोर्ड सिर्फ आम पब्लिक के लिए ही लगाए गए हैं. सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों पर यह आदेश लागू नहीं होते. इसका जीता जागता उदाहरण कैथल की नगर परिषद में अकाउंटेंट पद पर कार्यरत साहब सिंह हैं.

इस बारे में जब डीएमसी कुलधिर सिंह से बात की गई तो उन्होंने धूम्रपान करना गलत बताया है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की हरकत किसी अधिकारी ने की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details