हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जाट आंदोलन पर बोले अभय चौटाला- '32 नौजवानों की मौत पर भी पीएम को नहीं हुआ दुख' - bjp

इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने गुरुवार पत्रकार वार्ता की और उसमें विपक्षी दलों पर निशाना साधा. इस दौरान अभय चौटाला ने पीएम मोदी पर भी आरोप लगाए.

अभय चौटाला, इनेलो नेता

By

Published : May 9, 2019, 12:57 PM IST

कैथलः इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने गुरुवार पत्रकार वार्ता की और उसमें सभी राजनीतिक दलों पर निशाना साधा. इनेलो से अलग हुई जेजेपी बनाने पर हमला बोलते हुए अभय ने कहा कि जेजेपी कांग्रेस के हाथों में खेल रही है और इनके नेता अपने उम्मीदवार के लिए वोट ना मांग कर कांग्रेस के लिए वोट मांगते हैं. वहीं जाट हिंसा मामले पर अभय ने कहा कि पीएम ने हरियाणा की जनता के लिए कभी नहीं सोचा.

अभय चौटाला ने पीएम मोदी पर लगाए आरोप

वहीं बुधवार को पीएम मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कल हरियाणा में उन्हीं दो जगहों पर रैलियां की है जहां पर उनको लगता है कि उनके उम्मीदवार कमजोर है और जीत नहीं सकते. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के लिए कुछ नहीं किया अगर कहीं दो युवक मर जाते हैं तो संवेदना सोशल मीडिया के तहत जाहिर करते हैं.

पीएम को हरियाणा की जनता की कोई फिक्र नहीं है- अभय

वहीं जाट आंदोलन को हवा देते हुए अभय ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में हरियाणा में इतने बड़े-बड़े कांड हुए, जिसमें जाट आंदोलन में 32 आदमी मारे गए तो वहीं रामपाल के डेरे में कई आदमी मारे गए. इसके अलावा राम रहीम की सुनवाई वाले दिन पंचकूला में जो लोग मारे गए किसी के प्रति उन्होंने संवेदना नहीं जताई.

जाटों को देते थे गाली इसलिए हुआ विरोध- अभय

उन्होंने कहा कि मोदी लहर में सांसद बने राजकुमार सैनी हमेशा जाटों को गालियां देते हैं. उन्होंने कहा कि सैनी ने हरियाणा को बांटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जाट समाज बीजेपी से नाराज है इसलिए उनके उम्मीदवारों का जगह-जगह विरोध किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री अपने काम के नाम पर नहीं मांगते वोट- अभय

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सीएम कभी अपने काम के नाम पर वोट नहीं मांगते क्योंकि उन्होंने प्रदेश और हलके में कोई काम ही नहीं करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details