कैथलः इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने गुरुवार पत्रकार वार्ता की और उसमें सभी राजनीतिक दलों पर निशाना साधा. इनेलो से अलग हुई जेजेपी बनाने पर हमला बोलते हुए अभय ने कहा कि जेजेपी कांग्रेस के हाथों में खेल रही है और इनके नेता अपने उम्मीदवार के लिए वोट ना मांग कर कांग्रेस के लिए वोट मांगते हैं. वहीं जाट हिंसा मामले पर अभय ने कहा कि पीएम ने हरियाणा की जनता के लिए कभी नहीं सोचा.
वहीं बुधवार को पीएम मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कल हरियाणा में उन्हीं दो जगहों पर रैलियां की है जहां पर उनको लगता है कि उनके उम्मीदवार कमजोर है और जीत नहीं सकते. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के लिए कुछ नहीं किया अगर कहीं दो युवक मर जाते हैं तो संवेदना सोशल मीडिया के तहत जाहिर करते हैं.
पीएम को हरियाणा की जनता की कोई फिक्र नहीं है- अभय
वहीं जाट आंदोलन को हवा देते हुए अभय ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में हरियाणा में इतने बड़े-बड़े कांड हुए, जिसमें जाट आंदोलन में 32 आदमी मारे गए तो वहीं रामपाल के डेरे में कई आदमी मारे गए. इसके अलावा राम रहीम की सुनवाई वाले दिन पंचकूला में जो लोग मारे गए किसी के प्रति उन्होंने संवेदना नहीं जताई.