कैथल:देर शाम इनेलो नेता अभय चौटाला ट्रैक्टर यात्रा लेकर कैथल पहुंचे. यहां उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा. अभय चौटाला से जब ये पूछा गया कि जो ट्रैक्टर संसद में दिखाई देता था आज कल नहीं दिख रहा है. इस पर अभय चौटाला ने कहा कि ये बात आप उनसे ही पूछें कि उनका ट्रैक्टर कहां खड़ा है और उसकी चाबी किसके पास है.
'गद्दारों का नाम मत लो'
इस दौरान अभय चौटाला पत्रकारों के एक सवाल पर भड़क उठे. जब पत्रकारों ने अजय चौटाला के बयान कि कानून में संशोधन हो सकता है, लेकिन रद्द नहीं पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कोई प्रश्न नहीं है तो अपनी वार्तालाप खत्म करें. क्यों ऐसे लोगों के नाम ले रहे हो जो प्रदेश के गद्दार हैं और लोगों के गद्दार हैं.
'सरकार जानबूझकर आंदोलन लंबा कर रही है'
केंद्र सरकार और किसानों के बीच 9वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही. इस पर अभय चौटाला ने कहा कि ये केवल किसानों के आंदोलन को लंबा करने के लिए है, ताकि ये आंदोलन लंबा हो और कमजोर हो जाए और किसान परेशान होकर अपने घरों को चले जाएंगे.