हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ये आप उनसे पूछो कि उनका ट्रैक्टर कहां खड़ा है और उसकी चाबी किसके पास है- अभय चौटाला - abhay chautala tractor rally

अभय चौटाला से जब ये पूछा गया कि जो ट्रैक्टर संसद में दिखाई देता था आज कल नहीं दिख रहा है. इस पर अभय चौटाला ने कहा कि ये बात आप उनसे ही पूछें कि उनका ट्रैक्टर कहां खड़ा है और उसकी चाबी किसके पास है.

abhay chautala on dushyant chautala
abhay chautala on dushyant chautala

By

Published : Jan 15, 2021, 8:41 PM IST

कैथल:देर शाम इनेलो नेता अभय चौटाला ट्रैक्टर यात्रा लेकर कैथल पहुंचे. यहां उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा. अभय चौटाला से जब ये पूछा गया कि जो ट्रैक्टर संसद में दिखाई देता था आज कल नहीं दिख रहा है. इस पर अभय चौटाला ने कहा कि ये बात आप उनसे ही पूछें कि उनका ट्रैक्टर कहां खड़ा है और उसकी चाबी किसके पास है.

'गद्दारों का नाम मत लो'

इस दौरान अभय चौटाला पत्रकारों के एक सवाल पर भड़क उठे. जब पत्रकारों ने अजय चौटाला के बयान कि कानून में संशोधन हो सकता है, लेकिन रद्द नहीं पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कोई प्रश्न नहीं है तो अपनी वार्तालाप खत्म करें. क्यों ऐसे लोगों के नाम ले रहे हो जो प्रदेश के गद्दार हैं और लोगों के गद्दार हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

'सरकार जानबूझकर आंदोलन लंबा कर रही है'

केंद्र सरकार और किसानों के बीच 9वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही. इस पर अभय चौटाला ने कहा कि ये केवल किसानों के आंदोलन को लंबा करने के लिए है, ताकि ये आंदोलन लंबा हो और कमजोर हो जाए और किसान परेशान होकर अपने घरों को चले जाएंगे.

'प्रधानमंत्री को कानून वापस लेने पड़ेंगे'

अभय चौटाला ने कहा कि शायद इस सरकार को ये मालूम नहीं कि किसान बीज डालने के बाद 6 महीने तक फसल का इंतजार करता है, इसलिए जो किसान आज लाखों की संख्या में बैठा है आगे उसकी संख्या बढ़ती ही जाएगी और देश के प्रधानमंत्री को मजबूर होकर ये तीनों कानून वापस लेने पड़ेंगे.

'हमारे यहां कोई प्रजातंत्र नहीं है'

दिल्ली आंदोलन में किसानों की मौत पर चौटाला ने कहा कि अगर अमेरिका में 4 लोग भी मर जाते हैं तो हमारे प्रधानमंत्री ट्वीट करके शोक प्रकट करते हैं और भारत में किसानों के लिए जो गलत कानून बनाए हैं उसमें लगभग 70 लोग मर चुके हैं. लेकिन प्रधानमंत्री ने उनके लिए कोई संवेदना तक प्रकट नहीं की. ना ही एक बार भी कहा कि मुझे इसका दुख है, हमारे यहां कोई प्रजातंत्र नहीं है.

ये भी पढे़ं-INLD विधायक अभय चौटाला ने फिर भेजा इस्तीफा, विधानसभा में हुआ रिसीव

ABOUT THE AUTHOR

...view details