गुहला चीका: जींद में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए चीका से कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना हुआ. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी अमरिंदर सिंह ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जींद में एक महापंचायत को संबोधित करेंगे.
जिनके विचार सुनने के लिए हरियाणा के कोने-कोने से लोग भारी संख्या में जींद जा रहे हैं. आज वह भी भारी संख्या में गाड़ियों का एक जथा जींद लेकर जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अरविंद केजरीवाल के विचार सुने और मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियोंं को अरविंद केजरीवाल के जरिए जानें.