हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

AAP का आरोप, कैथल विधायक लीलाराम अधिकारियों पर डाल रहे दबाव - Irrigation Department Kaithal

कैथल विधायक लीलाराम पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधते हुए कहा का कैथल विधायक लीलाराम सुर्खियां बंटोरते रहते हैं. आप पार्टी के नेता ने कहा कि ठेकेदारों और अफसरों पर काम को लेकर दबाव डाला जाता है. रोजगार के विषय पर विधायकजी कभी बात नहीं करते हैं.

Kaithal MLA Leelaram
कैथल विधायक लीलाराम

By

Published : Aug 14, 2022, 5:30 PM IST

कैथल: आम आदमी पार्टी के नेता सुखबीर चहल ने कैथल विधायक लीलाराम (Kaithal MLA Leelaram) पर आरोप लगाया है कि विधायक लीलाराम अफसरों पर दबाव बनाकर काम कराते हैं और एक छोटे से टुकड़े जमीन को लेकर हमेशा हरियाणा विधानसभा में मुद्दा उठाते रहते (Haryana Legislative Assembly) हैं, जिसका फायदा एक किसान को भी नहीं होगा. वहीं इस पर कटाक्ष करते हुए कैथल के विधायक लीलाराम ने एसई जोशी पर काम न करने का आरोप लगाया था.

उन्होंने कहा कि उझाना गांव के पास ड्रेन की सड़क न बनाने को लेकर कैथल इरिगेशन विभाग (Irrigation Department Kaithal) के एसई को शिकायत दी थी. विधायक ने कहा था कि एसई कार्य नहीं करते हैं. विधायक के इस बयान पर आप पार्टी के नेता ने कहा कि विधायक जी अपने किसी निजी फायदे को लेकर इस मुद्दे को बार-बार उठाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां सत्ता पक्ष न तो मजबूत है और अफसर भी अपनी मनमानी करते हैं.

आप नेता सुखबीर चहल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि विधायकजी कमीशन के चक्कर में और अपने निजी ठेकेदारों को ठेका दिलवाने के लिए अधिकारियों पर इस तरह का नाजायज दबाव बना रहे हैं. सुखबीर चहल का कहना है कि जिस ड्रेन की विधायकजी बात कर रहे हैं उस ड्रेन का लोगों को फायदा नहीं पहुंचेगा बल्कि विधायक अपने निजी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं.

आप नेता सुखबीर चहल ने कहा कि कैथल विधायक एक ड्रेन के छोटे से टुकड़े को बनवाने के लिए विधानसभा तक आवाज उठा रहे हैं, जिसमें उनका निजी स्वार्थ है. लेकिन कैथल में इन दिनों आवारा पशुओं और सड़कों में गड्डे और शहर का कचरा उठान न होना और भी कई गंभीर मुद्दे हैं, जिस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वह सिर्फ सुर्खियों में रहना चाहते हैं. कुछ समय पहले जब हरियाणा के मुख्यमंत्री कैथल दौरे पर आए थे तो मुख्यमंत्री द्वारा उनको गाड़ी से उतार दिया गया था. उनका कहना है कि अगर उनकी सरकार में नहीं चलती तो उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

इस विषय को लेकर इरिगेशन विभाग के एसई जितेंद्र कुमार का कहना है कि वह विधायक के सभी कार्यों को प्रमुखता से करते हैं और कार्य पूर्ण करने के बाद विधायक को सूचित भी करते हैं जो उनके ऊपर आरोप लगाए गए हैं वह निराधार है इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details