कैथलः जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
वो तंत्र-मंत्र की हुई शिकार या की आत्महत्या? मौत के बाद सास पर संगीन आरोप - हरियाणा
कैथल में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने महिला की सास पर तांत्रिक विद्या से उसकी हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय शेखा ने मरने से पहले मैजिस्ट्रेट के सामने बयान दिए थे कि उसने अपनी मर्जी से जहर खाया है. इसलिए धारा 174ए के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं मृतका के पिता का आरोप है कि शेखा की सास तांत्रिक विद्या करती है और उसी के कारण उनकी बेटी ने आत्महत्या की है.
इसके अलावा परिजनों का ये भी कहना है कि शेखां 5वीं तक पढ़ी हुई थी और साइन करती थी, लेकिन मरने से पहले शेखां के बयानों पर अंगुठा लगाया हुआ है, जो कि संदिग्ध है. फिलहाल तो पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इंतजार में है क्योंकि उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.