कैथलः हरियाणा पुलिस के अधिकारी अक्सर अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. ताजा मामला कैथल से सामने आया है जहां एक पुलिस अधिकारी पर कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करने के आरोप लगे हैं.
कैथल में पुलिस कर्मचारी पर महिलाओं से बदसलूकी का आरोप, 'शराब के नशे में दी गालियां' - हरियाणा समाचार
कैथल में एक पुलिस अधिकारी पर सफाई कर्मियों से बदसलूकी करने के आरोप लगे हैं. मामले में प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोप है कि कैथल में पिहोवा चौक पर तैनात पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में पहले तो सफाई कर्मचारियों को जातिसूचक गालियां दी उसके बाद उनके साथ बदतमीजी भी की. इस दौरान वहां पर महिला सफाई कर्मचारी भी मौजूद थीं.
सफाई कर्मचारियों ने बताया कि इससे पहले भी अधिकारी कई बार इस तरह की हरकतें कर चुका है. हार थक कर सफाई कर्मचारी पुलिस अधीक्षक कैथल से मिलने पहुंचे, लेकिन वो मिल नहीं पाए. हालांकि वहां से उन्हें आश्वासन मिला की उस पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी. जिसके बाद आश्वासन के मुताबिक प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उक्त पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.