कैथल: जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. कैथल में एक सिरफिरे आशिक ने विवाहिता के घर में घुसकर पूरे परिवार पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी. इस मामले में एक 13 साल की बच्ची की झुलसने से मौत हो गई और एक महिला की हालत गंभीर है, जिसके चलते उसे चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.
इस हमले में महिला का पति भी काफी झुलस गया है. इस हमले को लेकर पति ने अपनी ही पत्नी को इसका जिम्मेदार माना है. आरोपी की पहचान बताते हुए महिला के पति ने बताया कि सुभाष नाम के आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी की उम्र 40 वर्ष है, जो मूल रूप से टोहाना का रहने वाला है. पति ने आगे बताया कि आरोपी सुभाष खुराना रोड पर रहता था यहीं पर ये दोनों पति-पत्नी भी रहते थे. जहां उसकी पत्नी के सुभाष के साथ नाजायज संबंध बन गए.
उसने आगे कहा कि मैंने अपनी पत्नी को कई बार समझाया लेकिन वो मेरी बात सुनती ही नहीं थी. इसके चलते उसने वहां से घर छोड़कर अर्जुन नगर में किराये पर मकान ले लिया. यहां आकर भी उसकी हरकतें बंद नहीं हुई. यहां भी सुभाष उससे मिलने आता था.