ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: बिजली विभाग की लापरवाही से गई लाइनमैन की जान - कैथल काम करते वक्त लाइनमैन की मौत

कैथल में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक लाइनमैन की जान चली गई. इस घटना के कई घंटे बीतने के बाद में बिजली विभाग व प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी मौके पर जायजा लेने के लिए नहीं पहुंचा.

lineman death
kaithal
author img

By

Published : May 18, 2020, 5:26 PM IST

कैथल: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई सालों से कर्मचारी अपनी जान गंवा रहे हैं. सोमवार को कैथल में बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट एक और कच्चा कर्मचारी चढ़ गया. बिजली ना आने की शिकायत पर एक लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई.

लाइन पर काम करते वक्त लगा करंट

आज कैथल में कच्चा कर्मचारी 30 वर्षीय संजू जो लाइनमैन का काम करता था, वह सरकारी आदेश के अनुसार एक खराब लाइन को ठीक करने का काम कर रहा था लेकिन इसी बीच बिजली बोर्ड में तैनात पक्के कर्मचारियों ने बिजली की लाइन उठा दी. जिससे संजू को करंट लगा और झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बिजली विभाग की लापरवाही से गई लाइनमैन की जान

मौके पर नहीं पहुंचा बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी

इस घटना को 3 घंटे बीतने के बाद में बिजली विभाग व प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी मौके पर घटना का जायजा लेने के लिए नहीं पहुंचा. जिसके कारण मृतक के परिजनों और आसपास के ग्राम वासियों में काफी रोष है. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं लेती तब तक हम संजू की डेड बॉडी को लाइन से नहीं उतारेंगे.

ये भी पढ़ें-कैथल: पुलिसकर्मी की गाड़ी में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

इस घटना के बाद जैसे ही पुलिस को फोन किया गया तो पुलिस तो मौके पर पहुंच गई थी लेकिन प्रशासन और बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. कहीं ना कहीं अधिकारियों का ये रवैया समझ से परे है.

गौरतलब है कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें लाइनमैन लाइन पर काम करने के दौरान ही करंट लगने से मौत का शिकार हो जाते हैं, लेकिन फिर भी बिजली विभाग कोई सबक नहीं लेता और लगातार कर्मचारी अपनी जान गंवाते रहते हैं. अब देखना ये होगा कि इस घटना को विभाग पर क्या असर होता है और मृतक के परिवार को विभाग व सरकार की तरफ से क्या सहायता मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details