कैथल: हरियाणा में रविवार को मौसम ने करवट ली और कैथल समेत उत्तरी भारत में तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हुई. काफी जोरदार आसमानी बिजली कड़कने के साथ बरसात काफी तेज थी और कहीं-कहीं ओलवृष्टि भी हुई है. इसी बीच कैथल के रामगढ़ पांडवा गांव में एक मनोज नाम के युवक पर आसमानी बिजली गिर गई.
युवक पर आसमानी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. सूचना के अनुसार रामगढ़ पांडवा का एक युवक रात के समय अपने खेत में गया हुआ था. बरसात के मौसम में कुछ जरूरी काम करने के लिए वो खेत में गया था क्योंकि उसने सब्जी की फसल लगाई हुई थी, जिसके प्रबंधन के लिए खेत में गया था.