कैथल: प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और रेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के एक स्कूल में ज्ञान देने वाला शिक्षक ही भक्षक बन गया. मामला कैथल के एक प्राइवेट स्कूल का है. स्कूल में टीचर ने 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 साल की नाबालिग छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया. जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया.
शिक्षक बना 'भक्षक', अपनी ही नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, शिक्षक गिरफ्तार - जांच में जुटी पुलिस
जिला कैथल से टीचर की हैवानियत का मामला सामने आया है. टीचर ने 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ रेप वी वारदात को अंजाम दिया. साथ ही बताने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी.
महिला पुलिस स्टेशन
छात्रा की मां ने पुलिस को शिकायत दी है कि आरोपी टीचर ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ पहले स्कूल में ही गलत काम किया. टीचर ने नाबालिग को मोबाइल दिया. उसके फोन में अश्लील वीडियो और फोटो डालने लगा. टीचर काफी लंबे समय से उसकी बेटी के साथ गलत काम करता आ रहा है. आरोपी ने छात्रा को इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. छात्रा ने हिम्मत जुटा कर ये बात अपनी मां को बताई. उसके बाद ये पूरा खुलासा हुआ.