कैथल:जिले से कोरोना पॉजिटिव दूसरा मामला सामने आया है. जिस 9 साल के बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं वो मदरसे में पढ़ता है. कैथल स्वास्थ्य विभाग ने मदरसे से 24 लोगों को क्वारेंटाइन किया है. कैथल में जो कोरोना का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज आया था, उसका घर मदरसे के सटा हुआ था.
9 साल के बच्चे में कोरोना के लक्षण
कैथल मे जो पहला एक पॉजिटिव मरीज सामने आया था वो निजामुद्दीन जमात से संबंधित था. जबसे इस मरीज के बारे में प्रशासन को पता चला है, तभी से प्रशासन लगातार कार्रवाई कर एक के बाद एक सभी के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज रहा है. इसी जांच में एक 9 साल के बच्चे में कोरोना पॉजिटिव लक्षण मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही पूरे एरिया को सील कर दिया था. विभाग ने कार्रवाई करते हुए मदरसे से सभी बच्चे और स्टाफ को क्वारेंटाइन कर दिया है. मदरसे को बंद कर दिया गया और दोबारा फिर इस एरिया को सैनिटाइज करने के लिए मशीनें मंगवाई गई.