हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में बरसात से फसलों को 70 से 80 प्रतिशत तक नुकसान- किसान - rain in kaithal

किसानों का कहना है कि फसलों में 70 से 80 परसेंट नुकसान हुआ है और ज्यादातर फसलें खराब हो गई हैं. किसानों ने सरकार से जल्द फसलों की गिरदावरी कराने की मांग भी की.

70 to 80 percent damage to crops due to rain
बरसात से 70 से 80 प्रतिसत फसलों को नुक्सान

By

Published : Mar 8, 2020, 9:39 AM IST

कैथल: पिछले 2 दिनों से हरियाणा में हो रही रुक रुक कर बरसात के कारण जिला कैथल में गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसलों पर काफी असर पड़ा है. जिले में कई जगह गेहूं की फसल बरसात व तेज हवाओं के कारण धरती पर बिछ गई है और वहीं सब्जियों की फसलों में भी भारी नुकसान है. किसानों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए.

बारिश से फसलों को नुकसान

किसानों ने कहा कि उन्हें कम से कम 50 हजार रुपये प्रति एकड़ फसलों का मुआवजा दिया जाए. सरकार या तो खुद इसका मुआवजा दे या बीमा कंपनियों से इसका मुआवजा किसानों को दिलवाए जाए. पहले ही किसान फसलों को लेकर परेशान हैं.

किसानों का कहना है कि फसलों में 70 से 80 परसेंट नुकसान हुआ है और ज्यादातर फसलें खराब हो गई हैं. किसानों ने सरकार से जल्द फसलों की गिरदावरी कराने की मांग भी की.

साहब सिंह किसान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब सरकार हमारी फसल का बीमा करती है. तब तो हमें बताया भी नहीं जाता कि कितने पैसे कटेंगे और कब कटेंगे. बिना बताए ही हमारे खातों से पैसे काट लिए जाते हैं तो अब सरकार को चाहिए कि हमें अच्छा मुआवजा दे. क्योंकि फसल 80% खराब हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-हमें नहीं थी यस बैंक की हालत की जानकारी- सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details