हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: घर में सो रही महिला की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी - murder in kaithal

कैथल में बीती रात एक 52 वर्षीया महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

52 year old woman murder in kaithal
52 year old woman murder in kaithal

By

Published : Aug 9, 2020, 8:59 PM IST

कैथल: जनकपुरी कॉलोनी में एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. बीती रात 52 वर्षीया महिला को कुछ लोगों ने उस समय मौत के घाट उतार दिया जब वो सो रही थी. महिला के सिर पर किसी नुकीले हथियार से वार किया गया है जिससे उसकी मौत हो गई.

घर में सो रही महिला की निर्मम हत्या, देखें वीडियो

मृतिका के बेटी ने बताया कि आरोपी घर के सामने ही गाड़ी ठीक करने का काम करता है. उसने गाड़ी घर के बाहर बने रैंप पर चढ़ा दी. इससे परिवार के एक सदस्य ने गुस्से में आकर उसको कुछ बातें बोल दी. उस समय तो वो आरोपी उनसे माफी मांग कर चला गया लेकिन शाम को वो लगभग 15 लोगों के साथ उनके घर पहुंचा और महिला से कहने लगा कि अपने बेटे को बाहर भेजो. लेकिन महिला ने किसी को बाहर नहीं भेजा और जिसके बाद वो लोग वहां से चले गए.

जब परिवार वाले सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि महिला के नीचे चारपाई पर खून पड़ा है और महिला की भी मौत हो चुकी है. उन्होंने मौके पर पुलिस को बुलाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी मौके पर बुलाया. मामले की पुलिस जांच कर रही है. शव को कैथल के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.

महिला के मर्डर के साथ आरोपियों ने चोरी की घटना को भी अंजाम दिया है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि हमने जांच शुरू कर दी है और हम सबूत इकट्ठे कर रहे हैं. हालांकि इनके घर पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था लेकिन सीसीटीवी कैमरे की तार कटी हुई है. कहीं ना कहीं आरोपी को कैमरे के बारे में मालूम था और उसने पहले कैमरे की तारा काटी और उसके बाद घर में प्रवेश किया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से खुलासा होगा कि महिला के सिर पर कितनी गहरी चोट है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के हर गांव में सरकार खोलेगी मॉर्डन लाइब्रेरी: दुष्यंत चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details