हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: नशा करते 4 युवक कैमरे में कैद, खुलेआम लगा रहे थे इंजेक्शन - drugs in haryana

सोमवार को कैथल जिले से चौका देने वाली तस्वीरें सामने आईं, जिसमें चार युवक दिन दहाड़े पार्क में बैठकर नशा करते दिख रहे हैं. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच और गंभीरता से कार्रवाई करते हुए दो युवकों को पकड़ा गया.

नशा करते 4 युवक

By

Published : Sep 9, 2019, 6:59 PM IST

कैथल:शहर में किस प्रकार युवा नशे की चपेट में आकर अपनी जवानी बर्बाद कर रहे हैं. इसका एक परिणाम जवाहर पार्क में देखने को मिला है. जहां 4 युवक पार्क के कौने में बैठकर किस प्रकार टीकों से नशा ले रहे हैं, जिसे देखकर कोई भी हैरान और परेशान हो जाए.

नशा करते 4 युवक कैमरे में कैद, देखें वीडियो

इन चारों युवकों को किसी ने नशे करते हुए कैमरे में कैद कर लिया और उसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2 युवकों को नशे की हालत में पकड़ लिया और 2 भागने में कामयाब हो गए.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: होटल में पंखे से लटके मिले लड़का और लड़की के शव, पुलिस कर रही जांच

मिली जानकारी के अनुसार पार्क में से पुलिस को नशीली दवाइयों की खाली शीशी, टीके और खून लगी सिरिंज भी मिली है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चारों युवक कैसे शीशी में से सीरिंज के माध्यम से दवाइयां भरकर खुद ही अपनी बाजुओं में टीके लगा रहे हैं. ये कौन सा नशा है और ये कहां से इस नशे को खरीदते हैं, ये तो पुलिस पूछताछ में पता चल पाएगा, लेकिन इस प्रकार सार्वजनिक स्थान पर बैठकर खतरनाक नशा करना चौकाने वाली घटना है.

अब एक तरफ तो सरकार नशे के खिलाफ कई तरह की मुहिम चला रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर सरकार की कोशिशें नाकाम होती दिख रही है. साथ ही इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी कई तरह के सवाल खड़े होते हैं. क्योंकि जिस तरह से चार युवक एक पार्क में बैठकर नशा कर रहे हैं ये चिंता का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details