हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक अप्रैल से शुरू होगी गेंहू की खरीद, कैथल में बनाए गए 39 सेंटर - kaithal wheat procurement center

कैथल में गेहूं खरीद के लिए 39 सेंटर बनाए गए हैं. फूड एंड सप्लाई विभाग ने गेहूं खरीद के लिए विभाग समेत चारों संबंधित एजेंसियों को सेंटर अलॉट कर दिए हैं.

wheat procurement in kaithal district
wheat procurement in kaithal district

By

Published : Mar 25, 2021, 4:14 PM IST

कैथल: एक अप्रैल से पूरे जिले में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी. खरीद के लिए कैथल जिले में 39 सेंटर बनाए गए हैं. फूड एंड सप्लाई विभाग ने गेहूं खरीद के लिए विभाग समेत चारों संबंधित एजेंसियों को सेंटर अलॉट कर दिए हैं.

मंडियों में खरीद को लेकर संशय ना रहे, इसलिए हर एजेंसी के दिन भी निर्धारित किए गए हैं. गेहूं आने पर निर्धारित दिन पर ही अब ये एजेंसियों मंडियों में खरीद करेंगी. कैथल की तीनों मंडियों में मंगलवार और शनिवार को फूड एंड सप्लाई, बुधवार और गुरुवार को हैफेड, सोमवार और शुक्रवार को हरियाणा वेयर हाउस गेहूं की खरीद करेगी.

ये भी पढे़ं-हिसारः 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, मंडी जाने से पहले ये जान लें किसान

बता दें कि पिछले वर्ष कोविड-19 के चलते सेंटरों पर किसानों को दिक्कत ना आए इसलिए 237 खरीद सेंटर बनाए गए थे और इस बार डीसी के आदेशों के बाद मार्केट कमेटी ने आढ़तियों से डिमांड मांगी है. अब डिमांड के अनुसार ही सेंटर बढ़ाए जाएंगे. हालांकि पिछले वर्ष सेंटर की संख्या बढ़ने के बावजूद किसानों को फसल बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और महीनों तक उठान भी नहीं हो पाया था.

ये भी पढे़ं-गेहूं की खरीद को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी: करनाल डीसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details