कैथल: जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. लापरवाही का ये आरोप निजी स्कूल ने लगाया है, जिसमें कहा गया है कि जिले के 31 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की फाइल शिक्षा विभाग कैथल के रिकॉर्ड रूम से गायब हो गई है.
कैथल में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, देखें वीडियो निजी स्कूलों का कहना है कि इस तरह की बड़ी लापरवाही शिक्षा विभाग की एक गैर जिम्मेदारी दर्शाती है. जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही ने कहा कि हमारे पास एक सीएम विंडो के जरिए एप्लीकेशन आई थी, जिसमें उन्होंने निजी स्कूल से जुड़े कुछ दस्तावेज मांगें थे, लेकिन वे नहीं दे पाए और गायब होने का हवाला दे दिया.
शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिस समय ये रिकॉर्ड गुम हुआ है और उस समय जो भी रिकॉर्ड रूम का इंचार्ज था उसको नोटिस दिया गया है और उसे दस्तावेज ढूंढकर लाने के लिए भी बोला गया है. अगर वो उन सभी दस्तावेज को नहीं दे पाता तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कांग्रेस से जुड़े सभी ट्रस्टों की जानकारी मांगी
शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इसमें जिले के अलग-अलग एरिया से 31 स्कूलों के महत्वपूर्ण दस्तावेज गुम हुए हैं. ये सभी दस्तावेज 2006 से लेकर 2018 तक स्कूलों की मान्यता से संबंधित फाइलें और कागजात थे. जिला शिक्षा विभाग की तरफ से थाने में भी एक कंप्लेंट दी गई है, जिसमें ये डॉक्यूमेंट्स गुम होने की रिपोर्ट लिखाई गई है.