हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत

कैथल में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना में गाय को बचाने की कोशिश में युवक और उसका बेटा हादसे का शिकार हो गए. दोनों की मौत हो गई. वहीं, दूसरी ओर साले की शादी में जा रहे एक युवक की बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया.

death
death

By

Published : Apr 5, 2021, 11:24 AM IST

कैथल: जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई. इनमें से एक घटना उस वक्त घटी, जब एक युवक अपनी ममेरी बहन की शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था. रास्ते में कार के आगे आई गाय को बचाने की कोशिश में वह और उसका बेटा हादसे का शिकार हो गए. दोनों की मौत हो गई.

वहीं एक अन्य घटना में साले की शादी में जा रहे एक युवक की बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया. सूचना के बाद पुलिस दोनों ही हादसों के संबंध में जांच-पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़े- देखिए कैसे कुछ ही देर में महिंद्रा जाइलो गाड़ी हुई राख, चालक ने ऐसे बचाई जान

गांव हरिगढ़ किंगन निवासी बीरा राम ने बताया कि शनिवार को उसका 35 साथ का चचेरा भाई कुलविंद्र कार से अपने 13 वर्षीय बेटे रविश के साथ गांव रोहेड़ा अपने मामा की लड़की की शादी में गया था. देर शाम दोनों वापस लौट रहे थे. रोहेड़ा से तीन किलोमीटर दूर उनकी कार के सामने एक बेसहारा गाय आ गई. उसे बचाने के लिए जैसे ही कुलविंद्र ने कार को रोकना चाहा तो वह बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गई.

हादसे में रविश की मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना के बारे में कुलविंद्र के रिश्तेदारों को सूचना दी गई. वो मौके पर पहुंचे और निजी वाहन में उसे कैथल सिविल अस्पताल लेकर आए. यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए PGIMER चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़े- कैथल: होली के दिन युवक की टैंक में डूबने से मौत, 12 दोस्तों पर हत्या का केस

कुलविंद्र अपने पीछे पत्नी रेणु और 15 साल की बेटी सिम्मी को छोड़ गया है. हादसे से पूरा गांव गमगीन है पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है. कुलविंद्र खेतीबाड़ी करता था और रविश अभी 7वीं कक्षा में प्रोमोट हुआ था. हादसे को लेकर थाना राजौंद पुलिस कार्रवाई कर रही है.

गांव अलेवा निवासी कुलदीप ने बताया कि उसके भाई 23 वर्षीय अमित की शादी छह माह पहले ही गांव डूमरखां की ज्योति से हुई थी. शनिवार को उसके साले की शादी थी. उसमें शामिल होने के लिए वह शाम को गांव से बाइक पर अपने दोस्त संदीप के साथ निकला था. ज्योति पहले ही मायके गई हुई थी.

किठाना से संडील रोड पर पहुंचा एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप को गंभीर चोटें आई हैं. अमित की ग्रुप डी में नौकरी लगी थी और वह अंबाला जिले के जनसूई हेड पर तैनात था. साले की शादी के लिए वह छुट्टी लेकर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details