हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार - कैथल फायरिंग व्यक्ति घायल

कैथल में बदमाशों की तरफ से अंधाधुंध फायरिंग मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महज 15 घंटे के भीतर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है. इससे पहले मंगलवार रात को शहर के अर्जुन नगर इलाके में 15 से 20 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

3-firing-accused-arrested-in-kaithal
कैथल में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 12:44 PM IST

कैथल:बदमाशों द्वारा की गई इसफायरिंग(firing) में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा गया है. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर अर्जुन नगर इलाके में पहुंचे और अंधाधुंध फायर शुरू कर दी. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलीबारी की इस घटना के बाद कॉलोनी निवासी दहशत के माहौल में है.

(अपडेट जारी है)

Last Updated : Jun 23, 2021, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details