कैथल: देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा. इसके लिए कैथल जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने कोविड-19 की वैक्सीनेशन हेतू कोल्ड चेन प्वाईंट के 29 स्थान निर्धारित किए हैं. इन सभी कोल्ड चेन स्टोर के भौतिक निरीक्षण और समुचित वैक्सीनेशन व्यवस्था के लिए निरीक्षण अधिकारियों और नोडल अधिकारियों की डयूटियां लगाई गई हैं.
सुजान सिंह ने बताया कि इस काम के लिए 6 नोडल अधिकारी और 29 निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. सभी अधिकारी अलॉट किए गए कोल्ड चेन स्टोर का स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण करें, ताकि किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
- कोल्ड चेन स्टोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुहला के लिए निरीक्षण अधिकारी तहसीलदार गुहला
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागल के लिए सचिव नगरपालिका चीका
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांगथली के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गुहला
- पीएचसी खरकां के लिए लोक निर्माण विभाग के डिविजन-2 कार्यकारी अभियंता
- पीएचसी अरनौली के लिए सचिव मार्केट कमेटी गुहला
- सीएचसी सीवन के लिए नायब तहसीलदार सीवन को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है.
- इन सभी चयनित कोल्ड चेन स्टोर के लिए गुहला उपमंडलाधीश शशि वसुंधरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
- यूपीएचसी पुराने नागरिक अस्पताल कैथल के लिए नगर परिषद कैथल के कार्यकारी अधिकारी
- शक्ति नगर स्थित यूपीएचसी के लिए जन स्वास्थ्य विभाग पूंडरी के कार्यकारी अभियंता
- पटेल नगर स्थित यूपीएससी के लिए नगर परिषद कैथल के कार्यकारी अभियंता
- पीपीसी सिविल अस्पताल कैथल के लिए सरस्वती हैरिटेज के कार्यकारी अभियंता
- डीवीसी कार्यालय सिविल सर्जन कैथल के लिए जन स्वास्थ्य विभाग कैथल के कार्यकारी अभियंता को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजौंद के लिए नायब तहसीलदार राजौंद
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखौली के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कैथल
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किठाना के लिए जिला रैडक्रॉस सचिव
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवबन के लिए उपनिदेशक कृषि को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है.
- वहीं इन सभी केंद्रों के लिए उपमंडलाधीश कैथल डॉ. संजय कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
- कोल्ड चैन स्टोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलायत के लिए नगर पालिका कलायत के नगर सचिव
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालू के लिए सचिव मार्केट कमेटी कलायत
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बात्ता के लिए जिला कल्याण अधिकारी