हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: गिरफ्तार हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश, 9 साल पहले की थी हत्या - मुज्जफरनगर आरोपी गिरफ्तार

रॉड से हमला करके युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे रखकर गाड़ी से सिर कुचल दिया था और फरार हो गये थे.

25 thousand prize crook arrested in Kaithal
गिरफ्तार हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश

By

Published : Nov 16, 2020, 9:54 PM IST

कैथल: करीब साढ़े 9 वर्ष पहले युवक की हत्या करने के मामले में वांटेड आरोपी को सीआईए-1 पुलिस की तरफ से उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या की वारदात में लिप्त एक आरोपी करीब 7 साल पहले पहले न्यायालय की तरफ से उम्रकैद और 20 हजार रुपये जुर्माना की सजा दी जा चुकी है. जबकि वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी का मामला न्यायालय में विचारधीन चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सीआईए-1 की टीम द्वारा एक गुप्त सुचना मिलने के बाद गांव सहडबर यूपी में दबिश दी गई. पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी, कि हत्या के मामले में वांछित हरियाणा पुलिस का मोस्ट वांटेड आरोपी भोला पुत्र मकसूद निवासी कैराना गांव सहडबर में मुज्जफरनगर रोड़ पर लगने वाले पशु मेले में आया हुआ है. उपरोक्त टीम द्वारा तत्परता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए करीब 42 वर्षीय आरोपी भोला को काबु करके धारा 302,34 अंतर्गत गिरफ्तारकर लिया गया.

करीब साढ़े 9 साल पहले की गई थी हत्या

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि फुल्लू पट्टी राजौंद निवासी नौबत सिंह के ब्यान पर थाना राजौंद में दर्ज मामले अनुसार 12 जून 2011 की रात उसके भाई राजसिंह के पास नामालुम व्यक्ति का फोन आने उपरांत वह कच्छा-बनियान में ही अपनी स्प्लैंडर बाइक पर यह कहते हुए घर से चला गया, कि थोडी देर में ही लौट आऊंगा. परंतु अगली सुबह राजौंद-मढवाल रोड पर उसका शव पडा मिला, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे और सिर किसी वाहन द्वारा कुचला हुआ था. पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर मामले को सुलझाते हुए 17 जून को आरोपी आशु निवासी कुताना जिला बागपत यूपी को गिरफ्तारकर लिया गया.

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि पशुओं का व्यापार करने वाले आरोपियों ने राजसिंह से 23 हजार तथा 50 हजार रुपये नकदी उधार ली हुई थी, जिसके अतिरिक्त उससे उधारी में एक भैंस भी खरीद कर ले गये थे. उपरोक्त नकदी वापिस लौटाने का तकाजा करने पर उनकी राज सिंह से कहा सुनी हो चुकी थी, जिसके दृष्टिगत उन्होंनें हत्या की योजना बनाई, तथा रात्री करीब साढे 11 बजे राजसिंह को फोन किया कि वे पीकअप गाडी में सवार होकर उसकी नकदी लौटाने आ रहे थे, कि हमारा वाहन बाबा मकदून पीर की मजार के पास खराब हो गया, आप आ जाओ. वहां पहुचते ही आरोपियों ने उसे बहाने से टॉर्च की रोशनी में पीकअप गाडी को नीचे से देखने के लिए कहा, और उसके झुकते ही रॉड से हमला करके युवक की हत्या कर दी. बाद में शव को सड़क किनारे बाइक के नजदीक रखकर वाहन से सिर कुचल आरोपी फरार हो गये.

एक आरोपी को मिल चुकी है उम्रकैद

एसपी शशांक कुमार सावन ने जानकारी दी कि, उपरोक्त मामले में पुलिस द्वारा आरोपी आशु निवासी कुताना जिला बागपत यूपी 17 जून 2011 को पुलिस द्वारा गिरफ्तारकरके मामले का चालान न्यायालय के सुपूर्द किया जा चुका है. जिसमें आरोपी आशु को ए.एस.जे. राजन वालिया की अदालत द्वारा 3 जुलाई 2013 को उम्रकैद और 20 हजार रुपये जुर्माना का सजायाब किया जा चुका है. पुलिस द्वारा वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी उस्मान उर्फ बबलू निवासी कैराना जिला शामली को भी 17 अगस्त 2017 को गिरफ्तारकिया जा चुका है, जिसका मामला माननीय न्यायालय में विचारधीन चल रहा है.

आरोपी भोला पर था 25 हजार रुपये का इनाम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा पुलिस के मोस्ट वांटिड अपराधी भोला व उसके भाई नवाब पुत्रान मकसूद निवासी कैराना की गिरफतारी पर हरियाणा पुलिस 25-25 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की गई थी. एसपी द्वारा आरोपी भोला को गिरफ्तारकरने वाली सीआईए-1 टीम को बधाई दी गई है. नियमानुसार कार्रवाई के दौरान अभियोग की आगामी जांच थाना राजौंद पुलिस के एसआई वजीर सिंह द्वारा करते हुए व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी भोला सोमवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि मोस्टवांटिड आरोपी नवाब की पुलिस द्वारा सरगर्मी पुर्वक तलाश की जा रही है.

ये पढ़ें-गुरुग्राम: मामुली कहा-सुनी में चली कई राउंड गोलियां, एक की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details