कैथल: जिले के सभी गांव को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा म्हारा गांव जगमग गांव योजना चलाई गई. इसके तहत जिला कैथल के बिजली निगम सर्कल में पढ़ने वाले 292 गांव में से 268 गांव को 24 घंटे बिजली आपूर्ति कराई जाएगी बाकी रहे 24 गांव में से 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के लिए विभाग द्वारा कार्य जारी है. जल्दी लक्ष्य को भी प्राप्त किया जाएगा. जगमग योजना से जहां लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है वहीं बिजली विभाग का लाइन लॉस भी कम हो रहा है.
ये भी पढ़ें-मजदूर अधिकार कार्यकर्ता नौदीप कौर को नहीं मिली जमानत, 26 फरवरी को अगली सुनवाई
इसके बारे में ईटीवी भारत से खास बातचीत में अधीक्षक अभियंता बीएस रंगा ने बताया कि म्हारा गांव जगमग योजना की शुरुआत 1 जुलाई 2015 से मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई थी. इस योजना के तहत ग्रामीणों से बकाया बिल का भुगतान समय पर करने का विनम्र आग्रह किया गया था. जहां लाइन लॉस कम होता है उन गांवों को चिन्हित करके 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाती है. हरियाणा सरकार शहरों की तर्ज पर गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है. पूरे प्रदेश को जगमग करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है.
बिजली निगम के अधिकारियों से म्हारा गांव जगमग गांव योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया गया है. ताकि पूरे जिले में उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली प्राप्त हो सके. इस योजना से जिले के ग्रामीण उपभोक्ताओं में बिजली बिलों का समय पर भुगतान और बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन आया है. पहले जहां लोगों को बिजली के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था परंतु इस योजना से 24 घंटे बिजली उपभोक्ताओं को प्राप्त हो रही है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 106 नई पंचायतों का गठन, यहां देखें पूरी लिस्ट