कैथल:कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच के लिए निकल पड़े हैं. जिसको देखते हुए कैथल पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है. इस संबंध में कैथल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि उन्होंने पंजाब बॉर्डर पर विशेष रूप से नाके लगाए हैं और पुलिस की टीमें गठित की हैं. जिले भर में 23 नाके लगाए गए हैं. जहां गाड़ियां चेक की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद ये है कि ज्यादा किसान दिल्ली ना पहुंच पाएं. क्योंकि दिल्ली में अगर इतने किसान इकट्ठा होंगे. तो कोई ना कोई अप्रिय घटना वहां घट सकती है.
कैथल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम कैथल वासियों से भी अपील करते हैं कि इन 3 दिनों में बेवजह आप अपने घरों से बाहर ना निकले. क्योंकि अगर आप बाहर निकलोगे. तो आपको अव्यवस्था का सामना करना पड़ सकता है और जो लोग इंटर स्टेट और अदर स्टेट में आना-जाना करते हैं. उनको भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए हम सभी से अपील करते हैं कि जरूरी काम होने पर ही इन 3 दिनों में घरों से बाहर निकलें.
'बॉर्डर पर लगाई गई है 600 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी'